विधानसभा चुनाव में नेतापुत्रों की दावेदारी पर सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, कहा- जो काबिल उसे…

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

20 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 20 2023 3:26 AM)

Mp Election 2023:  मध्यप्रदेश में आने वाले 3 महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर दावेदारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है. इसमें कई नेतापुत्र- पुत्री भी शामिल हैं, जो अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार खड़े हैं. इसी पूरे मामले को लेकर पूर्व लोकसभा […]

Sumitra Mahajan's big statement on the claim of the sons of the leaders in the assembly elections - said 'the one who is capable....

Sumitra Mahajan's big statement on the claim of the sons of the leaders in the assembly elections - said 'the one who is capable....

follow google news

Mp Election 2023:  मध्यप्रदेश में आने वाले 3 महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर दावेदारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है. इसमें कई नेतापुत्र- पुत्री भी शामिल हैं, जो अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार खड़े हैं. इसी पूरे मामले को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “जो काबिल है उसे टिकट जरूर मिलना चाहिए चाहे वह नेता पुत्र क्यों ना हो, काबलियत रखने ओर सीट जीतने वाले को टिकट मिलना चाहिए.”

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सीधे तौर पर कहा कि “नेता पुत्र होने से कोई काबिल नहीं होता, लेकिन जो काबिल व्यक्ति है और वह नेता पुत्र है तो उसे टिकट जरूर देना चाहिए. क्योंकि काबिलियत के द्वारा ही वह चुनाव जीता जा सकता है.” 

काबिल नेतापुत्रों को जरूर मिलनी चाहिए टिकट
सुमित्रा महाजन ने कहा “बीजेपी जैसे बड़े संगठन में कई दावेदार एक ही सीट पर है. यह इसी कारण है कि जब कोई विस्तृत पार्टी होती है तो उसमें सब लोग जुड़ते हैं और टिकट की दावेदारी पेश करते हैं. वही संगठन टिकट सिर्फ काबिल लोगों को ही देता है. रही बात नेता पुत्र की तो यदि वो काबिल है और सीट जीत सकता है तो टिकट जरूर मिलना चाहिए .

ये भी पढ़ें: बैतूल के इस कांग्रेस नेता के साथ 200 कार्यकर्ता हुए BJP में शामिल, भाजपा ने इसे बताया मास्टर स्ट्रोक

सबसे बड़ा पहलवान कौन?- महाजन
विपक्षी दलों के एक होने पर महाजन ने कहा कि “बड़ा पहलवान अकेला दिखता है तो सभी को लगता है कि मिलकर मारो लेकिन मारने वालों के हाथों में ताकत भी होना जरूरी है, और दूसरी बात ऐसी है कि पहले वह एक दूसरे को हराने में ताकत लगाएंगे, ओर तय करेंगे कि उनका पहलवान कौन है और यह चलता रहेगा और यह होना भी चाहिए

देश ऊपर उठाने का काम करे विपक्ष
प्रजातंत्र में विपक्ष भी ताकतवर होना चाहिए तो वह आज एकत्रित हो रहे हैं यह अच्छी बात है. मैं चाहूंगी और भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आज एकत्रित तो हो रहे हैं केवल मोदी को हराने के लिए और में यह चाहती हूं कि सभी दल ऐसे ही एकत्रित रहें ओर एक विचार से चलो अपने देश को ऊंचा उठाने के लिए तब हम मानेंगे विपक्ष ताकतवर है.

ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

    follow google newsfollow whatsapp