MP Election: चुनाव से पहले BJP के लिए बढ़ी मुसीबत? अब इस मंत्री के विरोध में लगे पोस्टर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

28 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 28 2023 7:21 AM)

MP Election 2023:  विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) से पहले बीजेपी में लगातार अंतकलह की खबरें सामने आ रही हैं. इंदौर के बाद अब महू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर होर्डिंग लगाकर मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के टिकट का विरोध करना शुरु कर दिया है. शनिवार देर रात महू शहर में ‘अबकी बार स्थानीय […]

MP News MP ELECTION 2023 MP ASSEMBLY ELECTION 2023 Indore news indore breaking news indore updates madhya pradesh mp news in hindi mp news hindi MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP Election 2023 Date MP Election

MP News MP ELECTION 2023 MP ASSEMBLY ELECTION 2023 Indore news indore breaking news indore updates madhya pradesh mp news in hindi mp news hindi MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP Election 2023 Date MP Election

follow google news

MP Election 2023:  विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) से पहले बीजेपी में लगातार अंतकलह की खबरें सामने आ रही हैं. इंदौर के बाद अब महू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर होर्डिंग लगाकर मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के टिकट का विरोध करना शुरु कर दिया है. शनिवार देर रात महू शहर में ‘अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार’ के होर्डिंग लगा दी गई. होर्डिंग के नीचे किसी व्यक्ति या नेता के नाम के जगह बीजेपी परिवार महू विधानसभा (Mahu Vidhansabha) लिखा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ता महू से अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं.

दरअसल मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में कुछ माह बाकी है, लेकिन भाजपा पार्टी में अभी से राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. जहां पार्टी के ही कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को महू विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की बात को लेकर शहर में जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगा दिए हैं. जिसके बाद बीजेपी में कहीं न कहीं बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. 

जहां सेवा की, वहां फिर मिले मौका– ऊषा ठाकुर

ऊषा ठाकुर के विरोध के एक दिन पहले ही उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा था कि  “भारतीय जनता पार्टी में कोई व्यक्ति खुद अपना टिकट तय करता है”. ना ही घोषणा करता है, लेकिन मैं जहां पर मैंने सेवा की है. वहीं पर मैं सेवा देना चाहूंगी. अब ऐसे में महू विधानसभा क्षेत्र के नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने महू विधानसभा में अपनी ही पार्टी की मंत्री व क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर का विरोध शुरू कर दिया है. जिसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.

किसने लगाए पोस्टर इस पर सस्पेंस?

बीजेपी ने भले ही चुनावी तैयारियों के लिए बहुत पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी हो. लेकिन उन सीटों पर भी विरोध शुरू हो गया. जहां प्रत्याशियेां की घोषणा नहीं हुई है. इंदौर की महू सीट पर पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. पोस्टर पर बीजेपी समर्थक ने अपना नाम तो नहीं लिखा लेकिन लिखा है, कि एक शुभचिंतक जिसे ऐसा प्रतीत होता है. कि संभवत: यह पोस्टर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें: BJP ने क्या किसी डर से जल्दबाजी में जारी कर दी 39 उम्मीदवारों की सूची? CM शिवराज ने दिया ये जवाब

    follow google newsfollow whatsapp