MP Election: दमोह से AAP प्रत्याशी चाहत पांडे का वीडियो वायरल! जानें क्यों भड़क उठे लोग

एमपी तक

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 5:10 AM)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो चुकी है, और प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला अब EVM में कैद हो चुका है. जिसका इंतजार किया जा रहा है.

mp news mp election 2023 chahat pandey chahat pandey dance chahat pandey serial chahat pandey serial list

mp news mp election 2023 chahat pandey chahat pandey dance chahat pandey serial chahat pandey serial list

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो चुकी है, और प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला अब EVM में कैद हो चुका है. जिसका इंतजार किया जा रहा है. तमाम दल और उनके प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच बुंदेलखंड की दमोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी चर्चांए चारों तरफ हो रही हैं.

दरअसल, दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चाहत पांडेय जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. एक मिनट 6 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में चाहत पांडेय ने जबरदस्त डांस किया है.

Loading the player...

चाहत पांडेय ने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. चाहत इस वीडियो में सारा अली खान की फिल्म सिंबा के गाने ‘लड़की आंख मारे’ के गाने पर डांस कर रही हैं. चाहत पांडेय विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी सुर्खियों में थीं. जब उन्होंने अपना प्रचार कभी बेलगाड़ी पर तो कभी पैदल किया और बुंदेलखंडी अंदाज में आज जनता से वोट मांगती नजर आईं.

क्यों हो रही वायरल वीडियो की चर्चा?

वायरल वीडियो के बाद कई लोग कई तरह की कमेंट कर रहे हैं. महिलाएं चाहत के सर्पाेट में तो कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यही कारण है कि ये वीडियो और उसकी चर्चा इस समय पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है. इस वीडियो पर आ रही प्रतिक्रिया पर फिलहाल चाहत पांड की तरफ से कोई रियेक्शन नहीं आया है.

कौन हैं चाहत पांडे?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दमोह की रहने वाली चाहत पांडे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर से एक्टिंग का कोर्स किया और उसके बाद वह अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई चली गईं. उन्होंने 2016 में दूरदर्शन के टीवी धारावाहिक “पवित्र बंधन” से अभिनय की शुरुआत की. ‘पवित्र बंधन’ के अलावा उन्होंने ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’, ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनाली राम’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है.

चाहत पांडे ने “अलादीन नाम तो सुना होगा” जैसे फेमस शो में अपने एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने राजकुमारी मेहर का किरदार निभाया. वहीं “ऐसी दीवानगी देखी ना कभी” में उन्होंने प्रीति तो “चीख”में सपना की भूमिका निभाई. बता दें कि चाहत पांडे के आप पार्टी 29 जून को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने ज्वाइन की थी. जिसके बाद उन्हें दमो विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस को किस बात का डर? क्यों प्रत्याशियों की ले रहे ट्रेनिंग और क्या दे रहे मंत्र?

    follow google newsfollow whatsapp