कौन हैं मोनिका बट्टी? जिनका कमलनाथ के गढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने पर शुरू हुआ विरोध

पवन शर्मा

02 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 2 2023 5:03 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारो को चुनाव मैदान में उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने 39- 39 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद एक और सूची जारी की, जिसने सबको चौंका दिया. इस सूची में अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी मोनिका बट्टी के नाम की घोषणा […]

mp chunav 2023 amarwada assembly seat candidate monika batti monika batti worshiping ravana monika batti family burning ramayana anti hindu monika batti ticket manmohan batti daughter

mp chunav 2023 amarwada assembly seat candidate monika batti monika batti worshiping ravana monika batti family burning ramayana anti hindu monika batti ticket manmohan batti daughter

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारो को चुनाव मैदान में उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने 39- 39 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद एक और सूची जारी की, जिसने सबको चौंका दिया. इस सूची में अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी मोनिका बट्टी के नाम की घोषणा की गई. इस नाम की घोषणा के बाद से ही पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता मोनिका बट्टी का खुलेरूप से विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने पर पार्टी को सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दी है. 

अमरवाड़ा मुख्यालय में आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर प्रत्याशी के विरोध किया.  सड़क पर उतरे और भाजपा के विधायक पद के दावेदार उत्तम ठाकुर के पक्ष में नारे लगाते रहे. आपको बता दें अमरवाड़ा विधानसभा से प्रबल दावेदारी कर रहे उत्तम ठाकुर पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के बेटे हैं. वे इस सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे. लेकिन मोनिका को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. यही कारण है कि ये नाराजगी अब खुले तौर पर सामने आने लगी है. 

कार्यकर्ताओं ने BJP प्रत्याशी को बताया हिंदू विरोधी

भाजपा और हिन्दू वादी नेता नीरज नेमा ने कहा “हिन्दू धर्म संगठन हिन्दू उत्सव समिति ओर भाजपा के कार्यकर्ता आज अपने आप मे दुखी हैं. इसी कारण सभी लोग आज एकत्रित हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी को हम कार्यकर्ता साफ तौर पर संदेश देना चाहते हैं. पार्टी ने जो टिकट वितरण किया उसमें सनातन विरोधियों को टिकट दिया गया है. पार्टी कैसे भूल गई कि जो अभी उन्होंने प्रत्याशी दिया है उनके पिताजी के भड़काऊ भाषण के बाद ग्रामीण जनों ने हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण का अपमान कर जलाया था. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता से आग्रह है, कि सनातन हिन्दू रक्षा के लिये उनका जो सूत्र है. उस सूत्र को कमजोर होने से बचा लें. और कार्यकर्ताओं का उत्साह कम न होने दें. इसीलिए एक बार फिर अपने प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श किया जाए.  

कौंन हैं मोनिका बट्टी?

बतादे की मोनिका बट्टी पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं. मोनिका 15 दिन पूर्व गोंडवाना पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया गया था. उसके बाद उन्हें भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. मोनिका बट्टी ओर उनके पिता पर सनातन विरोधी कार्य करने के आरोप हैं. पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी पर कार्यकर्ता रामायण जलाने का आरोप भी लगा रहे है. यह भी आरोप है कि मनमोहन शाह बट्टी ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव के जंगल मे सांड़ा नदी के पास रावण की मूर्ति स्थापित कराया है. 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका! इस नेता के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

    follow google newsfollow whatsapp