MP Election: एक ही दिन में दो दिग्गजों की बड़ी रैलियां, आमने-सामने होंगे कन्हैया कुमार-अमित शाह, पढ़े इसके सियासी मायने

रवीशपाल सिंह

28 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 28 2023 4:01 AM)

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की सक्रियता भी बड़ती जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर रखे हुये हैं. इसी कारण महीने भर के भीतर ही शाह का तीसरा मध्यप्रदेश दौरा है. शाह एक बार फिर 30 जुलाई […]

MP Election: Big rallies of two veterans in a single day, Kanhaiya Kumar-Amit Shah will be face to face, read its political meaning

MP Election: Big rallies of two veterans in a single day, Kanhaiya Kumar-Amit Shah will be face to face, read its political meaning

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की सक्रियता भी बड़ती जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर रखे हुये हैं. इसी कारण महीने भर के भीतर ही शाह का तीसरा मध्यप्रदेश दौरा है. शाह एक बार फिर 30 जुलाई को भोपाल पहुंचेगे. जहां कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेगे.  जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगे. आपको बता दें अमित शाह के साथ ही कन्हैया कुमार भी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का आगाज करने इंदौर पहुंच रहे हैं.  गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कई विधायकों के साथ मिलकर कार्यक्रम की प्लानिंग को समझा और अधिकारियों को कुछ बदलाव करने के निर्देश भी दिए हैं.   

शाह का मध्यप्रदेश पर फोकस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों मध्यप्रदेश में खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. पूरे संगठन की कमान शाह ने खुद ही संभाल रखी है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने पर मंथन किया जा रहा है. शाह 2018 की तरह किसी भी हालत में मध्यप्रदेश खोना नहीं चाहते हैं, इसी कारण उन्होंने पूरे प्रदेश की कमान खुद ही संभाल रखी है.

प्रशासन को 72 घंटे पहले ही मिली कार्यक्रम की जानकारी
कनकेश्वरी धाम गरबा प्रांगण में 30 जुलाई को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का आगाज करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंच रहे हैं. जिसके लिए कनकेश्वरी धाम गरबा प्रांगण का मैदान तय किया गया है. कार्यक्रम कि सूचना मात्र 72 घंटे पहले जिला प्रशासन को मिली है. वहीं आज इंदौर दौरे पर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

यह आयोजन राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह के बीच होगा- नरोत्तम मिश्रा
इंदौर में 30 जुलाई को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. जब दोनों के इस कार्यक्रम के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि “यह आयोजन राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह के बीच होगा, भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह के नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्र से प्रेम करने वाले अमित शाह के कार्यक्रम के बीच अंतर जनता समझ चुकी है.”

आदिवासी महापंचायत के जरिए कांग्रेस का बड़ा आयेाजन
कमलनाथ भी रविवार को ही इसी विधानसभा क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आदिवासी महापंचायत में शामिल होंगे. कांग्रेस का लक्ष्य इस पंचायत के लिए पांच हजार से ज्यादा युवाओं को एकत्र करने का है. कमलनाथ उनसे सीधा संवाद करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पैनल में शामिल कन्हैया कुमार भी आदिवासी युवाओं से रूबरू होंगे. कांग्रेस ने यह आयोजन मालवा-निमाड़ की आदिवासी सीटों को फोकस करते हुए रखा है. इसमें इंदौर-उज्जैन संभाग के हर विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी युवा शामिल होंगे.

मालवा-निमाड़ पर सबकी नजर
हर बार की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश की सत्ता का फैसला मालवा-निमाड़ से ही होना है. यही कारण है कि यहां की 66 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की नजर है. दोनों ही पार्टियां मालवा फतह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इन सीटो के लिए कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह तो वहीं बीजेपी की तरफ से अमित शाह ने कमान संभाल रखी है. प्रदेश कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव के साथ ही सज्जनसिंह वर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ जैसे पार्टी के दिग्गज भी यहां सक्रिय हैं.

इनपुट- धर्मेंद्र कुमार शर्मा (इंदौर)

ये भी पढ़ें: MP Election: एकजुट होकर ही मिलेगी चुनाव में जीत, अमित शाह ने बता दिया किन प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट?

    follow google newsfollow whatsapp