MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे CM फेस? मैहर में केंद्रीय मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब महज 15 दिन का समय ही बचा हुआ है. इसी कारण सभी राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ दौरे और रैलियां कर रहे हैं. इस बीच अभी भी लोग BJP के सीएम फेस को लेकर संशय में है. यही कारण है कि लोग हर नेता से […]

mp election 2023 CM Shivraj mp politics mp news mp hindi news mp politics mp bjp, jyotiraditya scindhia

mp election 2023 CM Shivraj mp politics mp news mp hindi news mp politics mp bjp, jyotiraditya scindhia

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब महज 15 दिन का समय ही बचा हुआ है. इसी कारण सभी राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ दौरे और रैलियां कर रहे हैं. इस बीच अभी भी लोग BJP के सीएम फेस को लेकर संशय में है. यही कारण है कि लोग हर नेता से पूछते नजर आते हैं कि अगर सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा. तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव के पूर्व यह कहकर सुर्खियों में छा गए कि लोगों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में कभी भी सिंधिया परिवार को शामिल नहीं करना चाहिए.

दरअसल बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सतना-मैहर क्षेत्र में थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “सिंधिया परिवार को कभी भी कुर्सी की दौड़ में शामिल न किया जाए” “सिंधिया परिवार विकास, प्रगति और जनसेवा के जुनून के साथ दिन-रात काम करता है” इस दौरान सिंधिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों की वजह से मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर आ गया” इसने बेजोड़ राज्य की श्रेणी में अपना स्थान बनाया

जय और वीरू अचानक आए मध्यप्रदेश की राजनीति में

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में आकर कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि ये जोड़ी जय-वीरू की है. उन्होंने पब्लिक से पूछा कि कितने लोगों ने शोले देखी है. शोले में जय-वीरू का क्या रोल था. इस पर पब्लिक की तरफ से आवाज आई चोर थे. पब्लिक है सब जानती है. सिंधिया ने कहा, ‘फ़िल्म अभिनेता अशोक कुमार का एक गीत याद आता है, ये पब्लिक है सब जानती है… अजी अंदर क्या है… बाहर क्या है सब पहचानती है’

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय की मदद के लिए बंगाल से आईं ये सांसद, कर गईं बड़े-बड़े दावे

    follow google newsfollow whatsapp