MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया तो उसके महज 4 घंटे बाद ही बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 57 नामों की घोषणा की गई. तारीखों के ऐलान के बाद एबीपी न्यूज ने ताजा सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं. सर्वे ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को गफलत में डाल दिया है. हम आपको रीजन वाइस बता रहें कि मौजूदा हालात में किस पार्टी की कैसी हालात है.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ABP न्यूज ने सर्वे किया है. जिन्होंने सरकार बनने, मुख्यमंत्री चेहरे, पार्टी, प्रत्याशी की पसंद पर अपनी राय रखी है. इस ताजा सर्वे के अनुसार ग्वालियर-चंबल रीजन में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सबकुछ अंडर कंट्रोल है, लेकिन इस ताजा सर्वे ने पार्टी की नींद उड़ा दी हैं. इस सर्वे के चंबल लोगों की पहली पसंद कांग्रेस पार्टी बनी है. 48 प्रतिशत लोग कांग्रेस की तरफ तो बीजेपी की तरफ महज 39 प्रतिशत वोट जाता दिख रहा है.
दिग्गजों के क्षेत्र में BJP की हालात सबसे ज्यादा कमजोर
पिछले सर्वे और आज के सर्वे में सबसे ज्यादा बीजेपी को अगर किसी रीजन ने टेंशन दी है तो वो ग्वालियर-चंबल रीजन. यहां से बीजेपी के कई दिग्गज आते हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा के होने के बाद भी हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कांग्रेस को अच्छा मार्जन मिला था और इसी के बलबूते पर कांग्रेस सत्ता में वापिसी कर पाई थी. इस सर्वे ने कांग्रेस की उम्मीद बढ़ा दी है.
सर्वे में सीटों के आंकड़े चौंकाने वाले
ABP न्यूज के ताजा सर्वे के अनुसार चंबल रीजन में बीजेपी का 4 प्रतिशत वोट शेयर कम हो रहा है, तो वहीं सीटों की बात करें तो यहां से कांग्रेस को 26 से 30 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. तो वहीं बीजेपी को महजत 4-8 सीटे मिलती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा बागियों को मौका मिलने के कारण बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों का भी खाता खुल सकता है.
ये भी पढ़ें: ABP न्यूज-C वोटर का ओपिनियन पोल: मध्यप्रदेश में मिल रही कांग्रेस को बढ़त! BJP के पास भी है मौका
ADVERTISEMENT