क्या है दिग्विजय सिंह का वो ट्वीट, जिस पर मचा है बवाल? अब वीडी शर्मा ने दी ये धमकी

रवीशपाल सिंह

30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 1:43 PM)

MP Election 2023: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वीडी शर्मा ने कहा कहा कि दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी हैं. वह […]

Congress win Madhya Pradesh Elections Digvijay Singh Rahul Gandhi MP Elections 2023

Congress win Madhya Pradesh Elections Digvijay Singh Rahul Gandhi MP Elections 2023

follow google news

MP Election 2023: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वीडी शर्मा ने कहा कहा कि दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी हैं. वह पहली बार भ्रामक ट्वीट नहीं कर रहे हैं जबकि वह लगातार इस तरह के झूठे ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने कहा, “हम ट्विटर से शिकायत करेंगे, उनका ट्विटर एकाउंट बंद होना चाहिए.”

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुश्किलों में घिर गए हैं. एक विवादित ट्वीट करने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कार्रवाई की मांग की. दमोह में बजरंग दल ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं इंदौर में भी दिग्विजय सिंह की थाने में शिकायत की गई है.

दिग्विजय सिंह धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे: वीडी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- “इससे पहले दिग्विजय सिंह खरगोन दंगे के समय भी कहीं और की मस्जिद को खरगोन की मस्जिद बताकर ट्वीट किया था, जब गलती पता चली तो ट्वीट डिलीट कर के भाग गए थे. पाकिस्तान की सड़क को भोपाल की सड़क बताकर करप्शन का आरोप लगाया था बाद में वो ट्वीट भी डिलीट किया. दिग्विजय सिंह चुनाव के समय जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे है.”

बंद कराएंगे दिग्विजय का ट्विटर एकाउंट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

वीडी शर्मा ने कहा- अभी सिर्फ एफआईआर हुई है, लेकिन हमने तय किया है कि ट्विटर को चिट्ठी लिखकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत करेंगे और उनसे बोलेंगे कि इनका एकाउंट बंद किया जाये.

कुछ दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था, “बीजेपी (BJP) मध्यप्रदेश में दंगे कराना चाहती है. इन्होंने जैसे हरियाणा का माहौल खराब किया ठीक वैसे ही ये मध्यप्रदेश का माहौल भी खराब करना चाहते हैं. इस पर देशभर में जमकर हंगामा हुआ था.

क्या दिग्विजय सिंह का वो ट्वीट?

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते रविवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में बजरंगदल के कार्यकर्ता जबरन शिवलिंग लेकर मंदिर परिसर में घुसे हैं और उत्पात कर रहै हैं. दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह और एमपी के डीजी को ट्वीट में टैग करते हुए कार्रवाई की बात कही थी. जब इसकी जांच की गई तो ये भ्रामक पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक आवेदन की जांच-पड़ताल के बाद दिग्विजय सिंह पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp