MP Elections 2023: शिवराज ने गिना दिए कमलनाथ के 11 पाप, राहुल गांधी पर किया ये बड़ा तंज

Madhya Pradesh Chunav 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और INDI गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया. शिवराज ने नीतीश कुमार के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि आज यानि नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कांग्रेस […]

MP Elections 2023 CM Shivraj singh chauhan 11 wrongdoings Kamal Nath Rahul Gandhi

MP Elections 2023 CM Shivraj singh chauhan 11 wrongdoings Kamal Nath Rahul Gandhi

follow google news

Madhya Pradesh Chunav 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और INDI गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया. शिवराज ने नीतीश कुमार के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि आज यानि नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती. इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कि कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की और कांग्रेस ने अपने परिवारों की चिंता की.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ‘सोनिया गांधी बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटी हैं. उसी परंपरा को कमलनाथ जी निभा रहे हैं. दिग्विजय जी अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं. पर्दे के पीछे INDI तो बिखर ही गया है, कांग्रेस भी बिखर रही है.’ यहां पर सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ के 11 पाप बताए, फिर पूछा- बताओ यह कांग्रेस के पाप है कि नहीं? बताओ यह पाप करने वाले फिर सत्ता में आने चाहिए क्या?

श्याम-छेनू की जोड़ी, जो अपने मोहल्ले के कब्जे के लिए लड़ रहे

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है। कांग्रेस नेता तो जय और वीरू की जोड़ी बता रही है। अब ये जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी नहीं है. एक फिल्म आई थी मेरे अपने जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी. दोनों ही अपने-अपने मोहल्ले के कब्जे के लिए लड़ते थे. ये बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती.

सतना में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सतना में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जाएगा। अभी एक ग्लोबल स्किल पार्क बना है भोपाल में. सिंगापुर के सहयोग से बनाया है जिसमें विश्वस्तरीय ट्रेनिंग बच्चों को दी जाती है. यहां के बच्चों को रोजगार मिले क्योंकि स्किल जरूरी है.

ये भी पढ़ें: इन दो रीजन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, कुछ सीटों का अंतर बदल देगा MP की सरकार

शिवराज ने गिनाए कमलनाथ के ‘पाप’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने कमलनाथ के ‘पाप’ गिनाए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं कि उन्होंने क्या पाप किए थे. जब कमलनाथ की सरकार बनी तो भाजपा की सभी योजनाओं पर आपने ताला डाल दिया था. मुख्यमंत्री कन्या विवाह में कन्याओं को पैसा देना बंद कर दिया. आपने तीर्थ दर्शन यात्रा योजना बंद कर दी. आपने संबल योजना बंद कर दी. कमलनाथ जी ये पाप था.

दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी ये तो पता नहीं मगर फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘छोटे साहब’ को जिताने के लिए दिग्विजय सिंह की भावुक अपील, चाचौड़ा को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा

कमलनाथ के वो 11 पाप

1. तुमने मुख्यमंत्री बन कर मेरी संबल योजना बंद कर दी थी. कमलनाथ जी तुमने मेरी बहनों का लड्डू का पैसा छीना था.

2. जवाब दो कमलनाथ! मैं बेटियों की शादी करवाता था मुख्यमंत्री कन्या विवाह शादी करवा कर खाते में पैसा डालता था शादी तो हुई लेकिन तुमने बेटियों के खाते में पैसा ही नहीं डाला बेटियों को धोखा दिया कमलनाथ.

3. इन्होंने संबल योजना बंद करके एक्सीडेंट पर मौत पर मैं 4 लाख देता था वो बंद किए कमलनाथ, सामान्य मौत पर मैं 2 लाख देता था वो बंद किए कमलनाथ और अंतिम संस्कार के लिए मैं 5 हजार रुपए देता था कमलनाथ तुमने तो गरीबों का कफन भी छीन लिया.

4. तुमने मेरे बेटे-बेटियों को मैं लेपटॉप देता था अच्छे नंबर लाते थे तो तुमने मेरे भांजे-भाँजियों के लेपटॉप छीन लिए कमलनाथ.

5. बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में, मैं 1 हजार डालता था मेरी बहनों कमलनाथ ने वो भी छीन लिए देना बंद कर दिया.

6. मैं गरीबों को रेल से तीर्थ ले जाता था तुमने मेरे बुजुर्गों की तीर्थ बंद कर दी. बताओ यह पाप है कि नहीं? हमने अब फिर तीर्थ चालू कर दी है अब रेल से नहीं हवाई जहाज से तीर्थ ले जाऊंगा चिंता मत करना.

7. तुमने गरीबों के 2 लाख मकान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भेजे थे वापिस कर दिए.

8. मेरी बहनों जल जीवन मिशन का पैसा आया था आधा केंद्र सरकार से, आधा कमलनाथ को मिला कर घरों में पानी देना था कमलनाथ ने नहीं दिया.

9. किसान भाइयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जी ने बनाई कमलनाथ जी ने सूची नहीं भेजी किसानों को पैसा नहीं मिला.

10. तुमने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया.

11. तुमने विकास के काम ठप्प कर दिए एक विकास का काम नहीं किया.

    follow google newsfollow whatsapp