राम मंदिर पर गरमाई MP की सियासत, ओवैसी ने क्यों कहा- कांग्रेस-बीजेपी में कोई फर्क नहीं?

एमपी तक

03 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 3 2023 12:04 PM)

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. शुक्रवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राम मंदिर का ताला खुलवाने वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने 1992 में कहा था कि वो बाबरी […]

mptak
follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. शुक्रवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राम मंदिर का ताला खुलवाने वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने 1992 में कहा था कि वो बाबरी मस्जिद बनवाएगी, लेकिन क्या हुआ? ये सब झूठ है. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा- “कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है.”

ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘1986 में आपकी पार्टी सरकार में थी और बूटा सिंह मंत्री मंत्री थे. मैं उम्मीद करता हूं कि कमलनाथ ने जो कहा है उसे देश की जनता देख रही होगी. कांग्रेस पार्टी के चेहरा देखना है तो 1969 में अहमदबाद में हुए दंगे याद करिए.’ अब इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ राजीव गांधी को श्रेय कैसे दे रहे हैं? मंदिर हिंदुओं का है, हमने भी कभी श्रेय नहीं लिया. हम तो सिर्फ लोगों को लेकर जायेंगे, हमने कभी श्रेय नहीं लिया. कांग्रेस कैसे ले सकती है श्रेय?

राम और श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी: ओवैसी

ओवैसी ने कहा- ‘कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं. अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे. जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी.’

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना गिरफ्तार, कोर्ट ने किस मामले में भेजा जेल?

कमलनाथ ने कहा- राजीव गांधी ने खुलवाया था ताला

दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक अखबार से बातचीत में बड़ा बयान दिया था. राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद स्थल पर ताले खुलवाए थे, इतिहास को न भूलें. बीजेपी राम मंदिर का श्रेय नहीं ले सकते. राम मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है. बीजेपी राम मंदिर को अपनी PROPERTY मानती है. राम मंदिर पूरे देश का है. बीजेपी सरकार में है. अपने पैसे से थोड़ी बनाया है. सरकार के पैसे से बनाया है.

ओवैसी ने पूछा क्या कांग्रेस हिंदुत्व की तरफ जाएगी?

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना राज्य बनने के बाद पिछले 9 साल से राज्य में इनको रोक कौन रहा है. उन्होंने पूछा बीजेपी के साथ लड़ने के लिए क्या कांग्रेस हिंदुत्व के तरफ जाएगी क्या? उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी इस बार 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.”

    follow google newsfollow whatsapp