MP: राहुल गांधी ने दी कमलनाथ को ऐसी नसीहत, नेता सुन्न और जनता प्रसन्न! क्यों याद आए आडवाणी

MP Election 2023: राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में थे और यहां ब्योहारी की जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में राहुल गांधी ने कुछ ऐसी बाते कहीं जो सीधे तौर पर जनता को लाभ पहुंचाने वाली थीं. राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट कहा कि’ वे जनता […]

Rahul Gandhi, MP News, Kamal Nath, MP Election 2023, Shahdol News

Rahul Gandhi, MP News, Kamal Nath, MP Election 2023, Shahdol News

follow google news

MP Election 2023: राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में थे और यहां ब्योहारी की जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में राहुल गांधी ने कुछ ऐसी बाते कहीं जो सीधे तौर पर जनता को लाभ पहुंचाने वाली थीं. राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट कहा कि’ वे जनता से वहीं वादे करें, जिनको वे पूरा कर सकते हैं. जनता से कांग्रेस एक भी ऐसा वादा नहीं करेगी, जिसे वह पूरा नहीं कर सके.’

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ को बोल दिया है कि सिर्फ वहीं वादें करें और उन्हीं कामों को कराने की गारंटी जनता को दें, जिनको वे सरकार बनते ही करा देंगे. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो वे जनता का समय खराब ना करें. राहुल गांधी ने मंच से जिस अंदाज में यह बात कही, उससे राहुल गांधी को सुनने वाली जनता हैरान थी.

इसके बाद राहुल गांधी ने एक-एक करके वे वादे गिनाएं, जिनको कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही पूरा करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनते ही सभी महिलाओं को 1500 रुपए महीना देंगे. गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार में सभी को 500 रुपए में मिलेगा. 100 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से फ्री रहेगी और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होगा.

आडवाणी को इस प्रसंग के लिए राहुल गांधी ने किया याद

शहडोल के ब्योहारी में राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत आडवाणी जी की किताब का जिक्र करते हुए किया. उन्होंने कहा- आडवाणी जी ने किताब में लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आरएसएस की लैबाेरेटरी गुजरात नहीं, मध्य प्रदेश में है. इस लैबाेरेटरी मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और पैसे चोरी कर लिये जाते हैं. यहां बीजेपी के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं.’

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘राहुल गांधी जी आप मध्यप्रदेश आइये, बार-बार आइये, लेकिन “हाथ” को जनता का साथ नहीं मिलना है. क्योंकि जनता आपका सच जानती है. आपके झूठे वादों और वचनों से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. 17 नवंबर को आपको जवाब मिलेगा और फिर इस बार मध्यप्रदेश में ‘कमल’ ही खिलेगा’.

ये भी पढ़ें: MP Election: कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? कमलनाथ ने क्लीयर कर दिया

    follow google newsfollow whatsapp