mp news: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. पिछले 3 दिन से इसे लेकर राजधानी भोपाल में कवायद लगातार चल रही है. दो नाम तय हो चुके हैं लेकिन दो अन्य नामों को शुक्रवार शाम तक भी फाइनल नहीं किया जा सका है. जिन नेताओं के मंत्री बनने की संभावना है, वे सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि सभी नए मंत्री शनिवार सुबह 9 या 9.30 बजे तक शपथ ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT
उम्मीद की जा रही थी कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर दौरे से लौटने के बाद नामों की घोषणा हो जाएगी, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में इस समय 4 पॉर्टफोलियों रिक्त हैं, जिन पर बीजेपी 4 नए मंत्रियों की एंट्री करा सकती है.
जो 2 नाम तय बताए जा रहे हैं, वे हैं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन. शेष जिन नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से चली है, वे हैं जालम सिंह पटेल और टीकमगढ जिले के खरगापुर विधानसभा से विधायक राहुल सिंह लोधी. इनके अतिरिक्त एक अन्य नाम भी राजनीतिक चर्चाओं में सामने आ रहा है. अब इनमें से किसे मंत्री बनाया जाता है, यह शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ही पता चलेगा.
चुनाव से चंद दिन पहले कैबिनेट विस्तार, असंतुष्टों को खुश करने की एक कोशिश
राजनीतिक पंडित बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के चंद दिनों पहले कैबिनेट विस्तार करना बीजेपी की असंतुष्टों को खुश करने की रणनीति है. बीजेपी में इस समय गुटबाजी चरम पर है और 39 उम्मीदवारों की पहली सूची के सामने आने के बाद से 10 से अधिक उम्मीदवारों की विधानसभा में कार्यकर्ताओं का मुखर विरोध सामने आ चुका है. ऐसे में बालाघाट से आने वाले गौरीशंकर बिसेन और रीवा से आने वाले राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट में जगह देकर शिवराज सरकार विरोध के सुरों को काफी हद तक कम करने की कोशिश कर पाएगी. वहीं अन्य संभावित नामों को जगह देकर पार्टी में बगावत को काफी हद तक कंट्रोल कर पाने में बीजेपी सफल हो सकेगी.
ये भी पढ़ें– MP: इस विधायक ने चुनाव से पहले खुद ही करा डाला अपना निर्वाचन, इतने वोट दिखाकर BJP से मांगा टिकट
ADVERTISEMENT