विधानसभा का पहला सत्र शुरू, विधायकों को दिलाई गई शपथ, शिवराज पर क्यों टिकी सबकी नजर

एमपी तक

• 06:25 AM • 18 Dec 2023

मध्‍य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो गया है.विधानसभा के इस सत्र में पहले 2 दिन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.

MP VidhanSabha Session Live, Mp vidhan sabha session 2023, mp vidhansabha winter session, mp assembly winter session, shivraj singh chouhan, prahlad patel, narendra singh tomar, mp speaker, madhya pradesh assembly speaker, mp news, mp latest news, mp

MP VidhanSabha Session Live, Mp vidhan sabha session 2023, mp vidhansabha winter session, mp assembly winter session, shivraj singh chouhan, prahlad patel, narendra singh tomar, mp speaker, madhya pradesh assembly speaker, mp news, mp latest news, mp

follow google news

MP Assembly First Session : मध्‍य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो गया है.विधानसभा के इस सत्र में पहले 2 दिन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. नवनिर्वाचित विधानसभा के पहले सत्र और विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को शपथ दिलाई गई.

इस विधानसभा सत्र में सबकी निगाहें शिवराज सिंह चौहान पर ही टिकी हुई थी, क्योंकि 18 साल पहले नंबर पर बैठने वाले शिवराज इस विधानसभा सत्र के दौरान चौथे नंबर पर बैठे दिखाई दिए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे नजर आए.

चार दिन चलेगा सत्र

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो चुका है. चार दिवसीय ये सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. 18 से 19 दिसंबर सत्र के पहले दिन 230 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इस विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए.

कमलनाथ नहीं होगे इस सत्र में शामिल

16वीं विधानसभा के पहले सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेता इस सत्र में मौजूद नहीं रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सत्र में उपस्थित न हो पाने के लिए पहले से ही आवेदन किया हुआ था. विदेश प्रवास के चलते उन्होंने इस सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कमलनाथ का आवेदन स्वीकर भी कर लिया है. कमलनाथ समेत अन्य अनुपस्थित विधायकों को बाद मे शपथ दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, इस बार नहीं दिखेंगे बीजेपी-कांग्रेस के ये कद्दावर नेता

    follow google newsfollow whatsapp