कांग्रेस ने जारी किया 11 वचनों का संकल्प पत्र, लेकिन प्रियंका गांधी के ‘वचन’ को नहींं मिली जगह

रवीशपाल सिंह

27 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 27 2023 10:48 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav 2023) का बिगुल बज चुका है. इसके लिए बीजेपी (BJP) समेत कई राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी तक घोषित करने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने आज मध्यप्रदेश की जनता के सामने 11 वचनों वाला संकल्प पत्र जारी किया […]

Kamal Nath Madhya Pradesh Congress MP Congress Kamal Nath mp election 2023 mp politics mp news hindi mp news update

Kamal Nath Madhya Pradesh Congress MP Congress Kamal Nath mp election 2023 mp politics mp news hindi mp news update

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav 2023) का बिगुल बज चुका है. इसके लिए बीजेपी (BJP) समेत कई राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी तक घोषित करने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने आज मध्यप्रदेश की जनता के सामने 11 वचनों वाला संकल्प पत्र जारी किया है. कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, “कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली कलाने के संकल्प के साथ आपके बीच है.” इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जुलाई में ग्वालियर में हुई सभा में मंच से प्रियंका गांधी ने जो छठी गारंटी दिव्यांगों को दी थी, उसे 11 वचनों में शामिल नहीं किया गया. अन्य वचनों में जातीय जनगणना और ओबीसी का लाभ आदि देने के नए वचन शामिल हैं.

इससे पहले कमलनाथ छह 6 वचनों का ऐलान किया था, जिसमें प्रियंका गांधी का दिव्यांगों को 600 रुपये महीने पेंशन को छठे वचन के रूप में शामिल किया गया था. माना जा रहा है कि कांग्रेस शिवराज सरकार के लाडली बहनों को लेकर होने वाले बड़े ऐलान को देखते हुए 11 वचनों का संकल्प जारी किया है.

वोटों की बोली लगाने वालों नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा “कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है. मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले.

BJP सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है- कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे लिखा “मैं बार बार दोहरा रहा हूं, कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है. 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है. जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती”

क्या हैं कमलनाथ के 11 वचन

चुनाव से ऐन वक्त पहले बीजेपी महिला वोटरों को साधने की हर कोशिश कर रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 11 बड़ी चुनावी घोषणाएं की हैं. जिन्हें वचन पत्र नाम दिया गया है. जिसमें लाड़ली बहना की तरह कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. प्रदेश की जनता को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही 100 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा, किसानों का फसल कर्ज माफ किया जाएगा, पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी, किसानों 5 हॉर्स पावर तक का बिल माफ किया जाएगा.

सिंचाई के जितने भी पुराने पेंडिग बिल पड़ें हैं उन सबको माफ किया जाएगा. 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, किसानों को सिचाई के लिए अलग से 12 घंटे बिजली दी जाएगी. सरकार आने पर जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी. इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान जितने भी केस लगाए गए थे उन सब को माफ किया जाएगा. ये सब घोषणाएं आज कांग्रेस की तरफ से की गई हैं.

कमलनाथ जी ने 15 महीने में कौन सा वचन पूरा किया: वीडी शर्मा 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वचन पत्र पर कहा- ‘कमलनाथ जी ने 15 महीने में कौन सा वचन पूरा किया. झूठ बोलने की मशीन है कमलनाथ और दिग्विजय सिंह. मीडिया से बातचीत में कहा- आप लोग कभी क्यों नहीं पूछते कमलनाथ जी थोड़ा बहुत झूठ बोलने में शर्म किया करो. 15 महीने की सरकार में आपने कौन सा वचन पूरा किया था. भाजपा ने क्या किया यह कमलनाथ जी तुम्हारे जैसे झूठ बोलने वाले लोग दिग्विजय सिंह जैसे बंटाधार जो चंद्रयान-3 पर भी सवाल खड़ा कर रहे थे देश को बदनाम करने का प्रयास कर रहे थे. 2003 का प्रदेश, मध्य प्रदेश की जनता ने देखा है, जो बीमारू राज्य था और आज का मध्य प्रदेश जो विकसित मध्य प्रदेश है.’

ये भी पढ़ें; राघोगढ़ के ‘युवराज’ ने ‘महाराज’ को बताया लुटेरा, बोले- वो लोगों के वोट लूट ले गए

    follow google newsfollow whatsapp