MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के दिग्गज मध्यप्रदेश में पूरी जान लगा रहे हैं. अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता मैदान में उतरे हुए हैं. एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं और उसी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मध्यप्रदेश में आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
5 अक्टूबर को पीएम मोदी जबलपुर का दौरा करेंगे, जहां पर वे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले में जाएंगी. यहां पर वे जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी. आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर 3 बार और पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन 8 बार मध्यप्रदेश के दौरे कर चुके हैं. 2 अक्टूबर को भी वे ग्वालियर में थे, जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था.
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर एसपीजी टीम जबलपुर शहर में आ गई है. एसपीजी के अधिकारियों ने शहर में एयरपोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. पीएम मोदी यहां 100 करोड़ रुपये से बनने वाले रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री के 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने शहर को नो फ्लाई जोन घोषित करने का आदेश जारी किया है. चार अक्टूबर बुधवार सुबह 10 बजे से 5 अक्टूबर गुरुवार रात 11 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून सहित अन्य उड़ने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
प्रियंका गांधी करेंगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का समापन
कांग्रेस ने बीते कुछ हफ्तों से पूरे मध्यप्रदेश में शिवराज और बीजेपी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाल रही थी, उसका समापन प्रियंका गांधी के जरिए कराया जाएगा. 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहन खेड़ा ग्राउंड में जन आक्रोश रैली होगी, जिसमें प्रियंका गांधी शामिल होंगी और वहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन कांग्रेस करने जा रही है, जिसे संबोधित करने प्रियंका गांधी आएंगी.
ये भी पढ़ें– दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, क्या मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर बन गई बात?
ADVERTISEMENT