PM बोले- मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी, कांग्रेस जंग लगा लोहा, जिसका ठेका अर्बन नक्सलियों के पास

एमपी तक

25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 8:34 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में सरगर्मी चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर रहे. PM जंबूरी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य […]

PM Modi returns MP in 8 days lays Rs 19k crore project foundation live updates breaking news

PM Modi returns MP in 8 days lays Rs 19k crore project foundation live updates breaking news

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में सरगर्मी चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर रहे. PM जंबूरी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस जंग लगा लोहा हो गई है, जो बारिश में पड़े-पड़े खत्म हो रही है. कांग्रेस को अब उसके नेता नहीं चला रहे हैं, अब कांग्रेस का ठेका कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है. इसलिए जमीनी कार्यकर्ता कसमसा रहे हैं.’ भाजपा हर 5 साल में भोपाल केे सबसे बड़े जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ कर रही है. BJP का दावा है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया. पीएम मोदी खुली जीप में सीएम शिवराज के साथ सवार होकर कार्यकर्ता महाकुंभ पहुंचे और प्रदेश भर से आए 10 लाख कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. खास बात ये है कि 6 महीने के अंदर पीएम मोदी का एमपी का यह 7वां दौरा है. इससे पहले सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि भाजपा को रिकॉर्ड वोटों से जिताएं. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी के लिए मध्य प्रदेश से लोकसभा में 29 की 29 सीटें जिताएंगे.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया: मोदी

पीएम मोदी ने कहा- “मोदी का मिजाज भी, मेहनत भी और मिशन भी अलग है. मेरे लिए देश और देशवासियों से बड़ा कुछ भी नहीं है. मैं अभावों में रहा हूं, लेकिन अपने देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया.”

ये वही लोग हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को रोकने की कोशिश की: पीएम

पीएम मोदी ने कहा- ‘ये (कांग्रेस) वही लोग हैं, जिन्होंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने से रोकने की पूरी कोशिश की थी. ये वही लोग हैं जिन्होंने बार-बार उन्हें अपमानित करने की कोशिश की है.’ ये वही लोग हैं जिन्होंने देश की सेनाओं की अग्रिम पंक्ति में बेटियों का प्रवेश रोक दिया था.’

 

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, क्या पूरा किया: पीएम

कांग्रेस ने 50 साल पहले ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया? भाजपा सरकार के पांच साल में ही देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. वंचितों को वरीयता की जो गारंटी मोदी ने दी है, उसे हमने एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया है. मध्य प्रदेश की बहनों को याद दिलाने आया हूं. मोदी ने आपको जो गारंटी दी थी वो पूरी हो गई है. कुछ समय पहले संसद में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ लागू कर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. मोदी है तो हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है.’

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता: पीएम

पीएम मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन माएने नहीं रखता है, कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया और आज भी यह कर रहे हैं.’

कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है: पीएम

‘कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरातस और सनातन को समाप्त करना चाहता है. ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा. कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है. और अब उसने पार्टी को चलाने का ठेका अर्बन नक्सलियों को ही दे दिया है. कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है.’

कांग्रेस ने 30 साल तक महिला आरक्षण बिल को पारित नहीं होने दिया: पीएम

‘कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम बिल का समर्थन खट्टे मन से किया है. ये वही लोग हैं जिन्होंने 30 सालों तक इस बिल को पारित नहीं होने दिया. अब जब मजबूरी में उंगली उठानी पड़ी तो कह रहे हैं, ये क्यों नहीं है, वो क्यों नहीं है! उन्हें इस बिल का समर्थन इसलिए करना पड़ा क्योंकि मेरी माताएं-बहनें जाग गई हैं.’

ये सैलाब, उमंग बताता है कि एमपी के मन में क्या है? मोदी

पीएम मोदी ने कहा- ‘ये जनसैलाब, ये उमंग, ये उत्साह, ये कार्यकर्ता का महाकुम्भ, महासंकल्प बहुत कुछ कहता है. ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के मन में क्या है… ये दिखाता है नई ऊर्जा से भरी हुई भाजपा.. ये दिखाता है भाजपा का और भाजपा के हर कार्यकर्ता का बुलंद हौसला. मेरे परिवारजनों, मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है. भाजपा के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव कुछ विशेष ही रहा है. जनसंघ के जमाने से आजतक भाजपा को एमपी के लोगों ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है.’

याद कीजिए कांग्रेस के उस काले दौर को: सीएम शिवराज

‘मध्य प्रदेश से निकले अनेक महान व्यक्तित्वों ने हमे आज यहां तक पहुंचाया है. अनेकों लोगों का तप और त्याग भाजपा के हर कार्यकर्ता को प्रेरित करता है, इसलिए मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा के विचार का नहीं बल्कि विकास के विजन का भी महत्वपूर्ण केंद्र है.’

सीएम शिवराज ने कहा- “याद कीजिए कांग्रेस के उस काले दौर को, जब सड़क की जगह गड्ढे ही गड्ढे होते

बथे. लेकिन आज प्रदेश में चमचमाती सड़के और हाईवे हैं. कांग्रेस राजा नवाबों ने प्रदेश में किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था बेहद कम थी, जिसे हमारी सरकार ने 7 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा दिया है. कांग्रेस के राज में जहां गरीब अभिशाप में जी रहे थे, वहीं मोदी जी के राज में लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं.”

कमलनाथ ने बंद कर दी थी हमारी योजनाएं: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- ‘कमलनाथ ने पाप किया, गरीबों के मकान नहीं बनने दिए, पीएम मोदी ने मकान के लिए पैसा भेजा, लेकिन कमलनाथ ने 2 लाख मकान लौटा दिए. पीएम मोदी ने जल जीवन निधि के लिए पैसे भेजे, लेकिन कमलनाथ ने बहनों की सुविधा घर-घर पानी देने के काम को भी नहीं किया. कमलनाथ आपने तो बैगा, सहरिया, गोंड के 1000 रुपये बंद कर दिए थे, लेकिन हमने लाडली बहना योजना चलाकर हमने उनकी जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है.’

कांग्रेस ने बना दिया था मंत्रालय को दलालों का अड्डा: सीएम

दलालों का अड्डा बन गया था मंत्रालय कमलनाथ के शासन में, लेकिन आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा की सरकार ने इसमें सुधार करके प्रदेश की जनता के लिए काम करना शुरू किया. प्रधानमंत्री जी ने गणेश चतुर्थी पर नई संसद प्रारंभ की और पहले दिन ही महिला वंदन अधिनियम कानून बनाकर बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है. मोदी है तो मुमकिन है, असंभव को संभव बनाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं. चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग और जी20 के शानदार आयोजन करने वाले मोदी जी भारत के लिए वरदान हैं.

भोपाल के जंबूरी मैदान में आज (25 सितंबर) को हो रहा भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ चुनाव से पहले भाजपा का सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है और इसके जरिए बीजेपी अपनी ताकत का मुजाहिरा कर रही है. प्रदेश के पांच स्थानों से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्राओं का भी समापन जंबूरी मैदान में होने जा रहा है. इसमें प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कार्यकर्ता बुलाए गए हैं. मतलब साफ है कि पीएम के यहां से दिए गए सियासी संदेश का असर पूरे प्रदेश में जाएगा.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पास होने और इसके जरिए लोकसभा-विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने को लेकर जंबूरी के मंच से पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया. पीएम मोदी के साथ ही मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य तमाम नेता मौजूद हैं.

    follow google newsfollow whatsapp