Ram Mandir Politics: अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होने जा रही है. मध्य प्रदेश में इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. एक ओर जहां दिग्विजय सिंह ने रामलला के प्रतिष्ठित होने पर मंगल कामनाएं दी हैं, तो वहीं एक चर्च के ऊपर भगवान राम का झंडा लगाने को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
झंडा लगाने पर उठाए सरकार पर सवाल
मध्य प्रदेश राममय हो चुका है. हर घर के बाहर जय श्री राम का झंडा और नारे लगते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा एक चर्च पर भगवा झंडा लगाने की तस्वीर सामने आयी है, जिसे लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा है. दिग्विजय सिंह ने इसे कानूनी अपराध बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किसी भी धर्मस्थल पर ज़बरदस्ती झंडा लगा देना क़ानून अपराध नहीं है? क्या इसे संज्ञान में ले कर इन लोगों को गिरिफ़्तार करेंगे?
बीजेपी पर कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने पहले अयोध्या के अर्धनिर्मित मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को गलत ठहराया था, वहीं अब उन्होंने इसे लेकर मंगलकामनाएं दी हैं. दिग्विजय सिंह ने भगवान राम के बाल स्वरूप चित्र को पोस्ट करते हुए लिखा, कि समस्त देशवासियों को अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में रामलला के विग्रह के प्रतिष्ठित होने की मंगल कामनाएं. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि “आशा है भाजपा सरकार अब ये सुनिश्चित करेगी कि रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नही होगी. सब प्रेम से मर्यादा में रहकर अपने धर्मों का पालन करेंगे.”
ये भी पढ़ें: अयोध्या जाने के लिए निकले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट पर किया ये बड़ा दावा
ADVERTISEMENT