MP Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी रण शुरू होने के बाद से पहली बार बुंदेलखंड का दौरा किया. दमोह जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बुंदेलखंड पलायन की समस्या से जूझ रहा है. ये समस्या सालों पुरानी है, क्योंकि इतने साल बीजेपी सरकार के बाद भी बुंदेलखंड में रोजगार के छोटे-छोटे अवसर भी नहीं मिल रहे हैं. लोग मजबूर हैं कि वे रोजगार के लिए यहां से पलायन करें. जब तक हम इस पलायन को नहीं रोकेंगे और लोगों के लिए रोजगार के अवसर नहीं देंगे, तब तक बुंदेलखंड का विकास संभव नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, अगर वो हम पूरी नहीं करें तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना.
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो गाारंटी दी है, जिसमें हमने किसानों की कर्जमाफी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए महीना, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ ऐसी तमाम गारंटी कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी और यदि कांग्रेस की सरकार ने इन गारंटी को पूरा नहीं किया तो आप कांग्रेस को वोट फिर कभी मत देना.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बुंदेलखंड के वीरों ने 1857 की लड़ाई से लेकर अब तक सैकड़ों महान लोगों ने बलिदान दिया है. कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं, इस तू तू- मै मै में न पड़ते हुए मैं आपके भविष्य की बात करना चाहती हूं. बुंदेलखंड से पलायन बहुत हैं. लोग चाहते हैं कि जो भी सरकार आए वो उनके जीवन की तकलीफों को कुछ कम कर दे.
लेकिन सरकार बुनियादी जरूरतें भी पूरा नहीं कर रही हैं. बुंदेलखंड का पलायन तभी रुकेगा, जब उनको स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. कभी सोचा है कि पिछले 45 सालों में बेरोजगारी वर्तमान में अपने सबसे चरम पर है. मात्र 3 सालों में 21 लोगों को सरकारी नौकरी दे पाई है.
बीजेपी के लोग जानबूझकर राम मंदिर और अन्य धार्मिक मुद्दे लेकर आते हैं, ताकि आप बुनियादी जरूरतों पर उनसे सवाल ना कर सकें. उनसे सड़क, बिजली, पानी, रोजगार को लेकर सवाल ना कर सकें तो ये लोग हिंदुत्व के नाम पर धार्मिक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करते हैं, ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके.
बेरोजगारी पर ये बोली प्रियंका गांधी
तमाम पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है इन पदों को भरने के लिए और लोगों को रोजगार देने के लिए. जो बड़े-बड़े पीएसयू थे गेल, भेल इनसे बड़े रोजगार बनते थे. पेंशन भी मिलती थी. लेकिन आज हालत ये है कि जितने बड़े-बड़े पीएसयू थे, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दोस्त उद्योगपतियों को सौंप दिए हैं.
जो छोटे रेहड़ी वाले, दुकानदार थे , पहले उन पर नोटबंदी, फिर कोरोना और अब जीएसटी लाकर उनकी कमर तोड़ दी. छोटे दुकानदारों के धंधे बंद होने की नौबत आ गई लेकिन जो बड़े उद्योगपति हैं, वे और भी अधिक अमीर होते जा रहे हैं.
सरकार के बजट के अभाव पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज
यदि पेंशन दिलाने के लिए सरकार के पास बजट नहीं है तो फिर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं. नई संसद भवन की जरूरत नहीं थी लेकिन उस पर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए. बड़े-बड़े इंवेट कर रहे हैं. मीडिया से अपनी पीआर करवा रहे हैं. इतने सालों से भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में है, क्या आपके जीवन में तरक्की हुई है, क्या आपको रोजगार मिले हैं, क्या महंगाई घटी है.
जनता इस हद तक आ गई है कि वो सरकार से कह रही है कि हमारी न्यूनतम जरूरत पूरी कर दीजिए लेकिन सरकार से इतना भी नहीं हो रहा है.
जातिगत जनगणना पर भी बोली प्रियंका गांधी
जब हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो बीजेपी इसका भी विरोध करती है. इसमें क्या बुराई है कि किस वर्ग के कितने लोग हैं. यदि सरकार जानेगी नहीं तो सही तरीके से कैसे न्याय कर पाएगी. लेकिन इनको ओबीसी आरक्षण से लेकर जातिगत जनगणना कराने में आपत्ति है. प्रियंका गांधी ने कहा कि अब आप लोग सोच लीजिए, 18 साल हो गए हैं शिवराज सरकार को. इस चुनाव को ऐसे ही मत लीजिए. बुनियादी जरूरतों का ख्याल करें, अपने स्तर का आकलन करें कि क्या 18 साल में आपकी आर्थिक तरक्की हुई या नहीं, आपके बच्चों को अगले कुछ सालों में बेहतर भविष्य मिलेगा या नहीं, ये सब सोचकर आप इस बार वोट कीजिएगा.
लाड़ली बहना योजना फुसलाने वाली स्कीम- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना आपको फुसलाने वाली स्कीम है. महिलाएं जागरुक हैं और उनको पता है कि पूरे 18 साल कुछ नहीं किया और चुनाव से ऐन वक्त पहले ये लोग आपके खातों में पैसे डालकर आपके वोट खरीदना चाहती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़, कर्नाटक सरकार के आंकड़ें देख लें कि जो वादे वहां हमने किए थे, वो पूरे हुए हैं या नहीं. ये देखकर ही आप लोग कांग्रेस के लिए वोट करें. प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि हमारी गारंटी पूरी नहीं होगी तो कांग्रेस को दोबारा से वोट मत देना.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर खड़े किए सवाल
कमलनाथ ने कहा कि बुंदेलखंडक का पैकेज राहुल गांधी ने आठ हजार करोड़ रुपए का बनवाया था लेकिन इस बुंदेलखंड पैकेज का किसी को लाभ नहीं हुआ. भाजपा ने पूरे प्रदेश को चौपट कर दिया है. इसे चौपट प्रदेश बना दिया है. कृषि, रोजगार, भर्ती सिस्टम, अर्थव्यवस्था सब कुछ चौपट कर दिया है. प्रियंका गांधी को बता देता हूं कि ये कोई मध्यप्रदेश नहीं है, बल्कि ये भ्रष्ट प्रदेश है. यहां हर कदम पर भ्रष्टाचार है.
ये भी पढ़ें- लेटेस्ट सर्वे: आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में BJP-congress में कौन रहेगा आगे? किसे मिलेंगी कितनी सीटें
ADVERTISEMENT