मंडला में बोलीं प्रियंका- बीजेपी के 225 दिन में 250 घोटाले, क्या आप थके नहीं? अब सरकार बदलने का वक्त..

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिवराज सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला, कहा- ”कांग्रेस ने आपको जो भी अधिकार दिए थे और आपको सशक्त बनाने के लिए जो भी काम किए थे, बीजेपी के सत्ता में आने पर वो सब आपसे छीन लिए गए. कम […]

Priyanka Gandhi Mandla rally MP elections focus on tribal votes along with Vindhya live news update breaking

Priyanka Gandhi Mandla rally MP elections focus on tribal votes along with Vindhya live news update breaking

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिवराज सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला, कहा- ”कांग्रेस ने आपको जो भी अधिकार दिए थे और आपको सशक्त बनाने के लिए जो भी काम किए थे, बीजेपी के सत्ता में आने पर वो सब आपसे छीन लिए गए. कम कर दिया गया. मनरेगा लागू नहीं किया गया. गांवों में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण पलायन बढ़ गया है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपको अपनी उपज का सही दाम नहीं दिया जाता है. जब आप आंदोलन करते हैं तो आप पर गोलियां चलाई जाती हैं.”

प्रियंका गांधी ने संबोधन के आखिर में जनता के लिए दी जा रही गारंटी बताईं. जिसमें किसान कर्ज माफी, पढ़ो और पढ़ाओ योजना, जिसमें 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी. कक्षा एक से कक्षा 8 तक 500 रुपये और कक्षा 9-10 के छात्रों को 1000 रुपये और 11-12वीं तक के छात्रों को 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट हाफ रहेगी. प्रियंका ने कहा कि हम यहां पर जो वादे कर रहे हैं, वो घोषणाएं नहीं हैं. वो हम करके दिखाएंगे, आप ये भी देखिएगा कि जहां पर हमारी सरकारें हैं, वहां पर हमने ये किया है.

मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 17 बलात्कार होते हैं: प्रियंका

मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है, ”आपने वायरल वीडियो देखे होंगे. देश में लड़कियों के लापता होने के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में सामने आए हैं. 1.5 लाख महिलाएं और लड़कियां गायब हुई हैं. “उनके शासन में। प्रतिदिन 17 बलात्कार की घटनाएं होती हैं. उज्जैन की घटना तो आपने देखी ही होगी। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है। यहां हालात कठिन होते जा रहे हैं.”

प्रियंका गांधी संबोधन, लाइव अपडेट…

– आपको नहीं लगता है कि अब वक्त आ गया है कि ये सरकार बदल देनी चाहिए और सरकार लाएं जो आपके लिए काम करे.

– आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है, वह पलायन करते हैं. हर तरह से घोटाला हो रहा है. क्या आप थक नहीं जाते हैं.

– कितने घोटाले हुए इस सरकार में, व्यामपं में घोटाला, महाकाल में घोटाला, नर्मदा मैया में घोटाला, मंदिर की मूर्तियों में घोटाला.

– हमारी सरकार आई तो जैसे छत्तीसगढ़ में पेसा कानून लागू हुआ, वैसे से ही यहां पर लागू करेंगे. तेंदुपत्ता में प्रति बोरा 4 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा.

– छत्तीसगढ़ सरकार 67 चीजों पर बोनस और अच्छा दाम दे रही है, तो समझिए कि हमारी सरकार ऐसा काम कर रही हैं और आपका सम्मान देश और दुनिया में करता है.

– मैंने छत्तीसगढ़ की सरकार की बात कही, क्योंकि वहां पर आदिवासियों का सम्मान किया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले मैं बस्तर गई थी, जहां पर मिलेट, कोदो-कुटकी के ऐसे व्यंजन बना रहे हैं. जो दिल्ली तक में नहीं मिलता है.

– लोग रोजगार के लिए राज्य छोड़ रहे हैं और वे यहां आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं. भाजपा 18 साल से सत्ता में है और रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए हैं.

– वे केवल लूट में व्यस्त हैं, और हर जगह घोटाले हो रहे हैं. वे चुनाव के समय अप्रासंगिक विषय लाते हैं जो लोगों के लिए भावनात्मक होते हैं.

– यहां तेंदुपत्ता का बोनस नहीं दिया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की सरकार तेंदुपत्ता में 4 हजार बोनस दे रही है और धान का बोनस दे रही है. ऐसे काम करती है कांग्रेस सरकार.

– कांग्रेस ने आपको जो भी अधिकार दिए थे और आपको सशक्त बनाने के लिए जो भी काम किए थे, बीजेपी के सत्ता में आने पर वो सब आपसे छीन लिए गए. कम कर दिया गया.

– मनरेगा लागू नहीं किया गया. गांवों में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण पलायन बढ़ गया है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपको अपनी उपज का सही दाम नहीं दिया जाता है. जब आप आंदोलन करते हैं तो आप पर गोलियां चलाई जाती हैं.

– महिलाएं और पुरुष पूरे दिन तेंदुपत्ता बीनती हैं और सुबह से शाम तक चुनती हैं और बोनस में भ्रष्टाचार करते हैं. पैसा बनाते हैं.

– जैसे ही चुनाव आता है, भटकाया जाता है, लेकिन आपके लिए सबसे जरूरी बात है, मंहगाई कैसे कम होगी, रोजगार कैसे मिलेगा. तेंदुपत्ता के मजदूरों का कितना शोषण हो रहा है.

– आपको वनाधिकार नहीं मिल रहे हैं, यहां से पलायन हो रहा है. 18 साल से भाजपा की सरकार है, रोजगार के अवसर नहीं बनें.

– जो भी नेता यहां पर आता है, वो ये बोलकर जाता होगा कि जल और जंगल जमीन. बोलता होगा, लेकिन हमने आपको आपका वनाधिकार दिलाया.

– आपने इंदिरा गांधी को माता माना, इसलिए मुझे सुनने आए हैं. सच है, मेरी शक्ल थोड़ी बहुत उनसे मिलती जुलती है, लेकिन इसमें गहरी बात ये है कि इंदिरा जी पर आपको भरोसा था.

शिवराज का तंज- क्या प्रियंका जी झूठ की गारंटी देने आ रही हैं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रियंका जी आप मंडला आ रही है, आदिवासी जिला है, आप जवाब दे बैगा, भारिया, सहरिया जाति की पिछड़ी बहनों को मैं 1000 रुपये देता था, कमलनाथ ने, कांग्रेस सरकार ने वो क्यों बंद किये, आदिवासी बहनें जवाब मांग रही हैं. मुंह में राम बगल में छुरी, सामने आदिवासी प्रेम और पीछे दी गई सुविधा को समाप्त करने का अपराध आपने क्यों किया. प्रियंका जी जवाब तो देना होगा. क्या प्रियंका जी, पिछली बार की तरह मध्यप्रदेश में फिर झूठ की गारंटी देने आ रही हैं, जवाब तो देना होगा.

प्रियंका ने आदिवासी आस्था के केंद्र मढ़िया चौगान में की पूजा

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित आदिवासी आस्था के केंद्र मढ़िया चौगान में दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद लिया और देश व प्रदेश के कल्याण की कामना की.

प्रियंका गांधी मंडला पहुंचीं.

छिंदवाड़ा के बाद सबसे ज्यादा विश्वास मंडला में

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- “छिंदवाड़ा के बाद मेरा सबसे ज्यादा विश्वास मंडला में है. यहां मैंने संघर्ष किया है, वो दिन मुझे याद हैं. मंडला के लोगों को अपना भविष्य सुरक्षित रखना है. अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए मंडला के लोगाे कांग्रेस को जिताएंगे. दाएं बाएं और ऊपर नीचे मत देखिएगा, इन माताओं बहनों और बेरोजगारों का चेहरा देखिएगा.”

प्रियंका का हफ्ते भर में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा, फोकस आदिवासी वोट

प्रियंका गांधी आज (12 अक्टूबर) आदिवासी बहुल इलाके मंडला में रैली की. प्रियंका की ये हफ्ते भर में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है. इससे पहले उन्होंने धार के मोहनखेड़ा में सभा को संबोधित किया था. चुनाव का ऐलान होने के बाद प्रियंका की यह मध्य प्रदेश में पहली सभा है. बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विंध्य दौरे पर आए थे और आदिवासियों को लेकर वादे भी कर गए हैं. प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले के रामनगर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज किया. जहां से वे जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले वह जबलपुर और ग्वालियर में भी रैलियां कर चुकी हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर पोस्ट लिखी, उन्होंने कहा- “जनजातीय वर्ग और महिलाओं को वोटबैंक समझने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव आते ही उनकी झूठी हितैषी होने का नाटक कर रही है. दुर्भाग्य की बात है कि प्रियंका वाड्रा मंडला आकर एक बार फिर अपनी झूठ की मशीन से जनजातीय बंधुओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं.”

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को अपनी उम्र बताकर फंस गए कमलनाथ? BJP ने कर दी कुछ ऐसे घेराबंदी

वहीं कांग्रेस ने रैली को लेकर एक्स लिखा- ये इंदिरा गांधी का खून है, अत्याचार मिटाने का जुनून है. दावा किया जा रहा है कि इस रैली को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp