जब मंच से बीच सभा में प्रियंका गांधी ने कमलनाथ को लगा दी डांट! जानें क्या है पूरा मामला

MP Assembly Elections 2023: कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आज (12 अक्टूबर) आदिवासी बहुल इलाके मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की गारंटी बता रही थीं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने पर नई योजना ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ […]

Priyanka Gandhi scolded Kamal Nath Mandla Rally MP Election 2023 MP Congress

Priyanka Gandhi scolded Kamal Nath Mandla Rally MP Election 2023 MP Congress

follow google news

MP Assembly Elections 2023: कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आज (12 अक्टूबर) आदिवासी बहुल इलाके मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की गारंटी बता रही थीं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने पर नई योजना ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ का ऐलान किया. लेकिन इसमें एक डेटा उन्होंने गलत बोल दिया. जब प्रियंका गांधी को सही डेटा पता चला तो उन्होंने कमलनाथ को मंच पर डांट दियाा.

दरअसल, ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ की घोषणा करने के लिए कमलनाथ ने प्रियंका को पर्ची दी, प्रियंका ने हर महीने की जगह हर साल लिखा होने पर उन्हें जांच करने कहा और बोली कि वहीं मैं सोच रही हूं कि 500 रुपये साल क्यों लिखा है? इसके बाद प्रियंका ने गारंटी की जानकारी प्रॉपर दी. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमारी खबर आई तो बच्चों की पहली से 12वीं तक स्कूल की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. इसका नाम पढ़ो और पढ़ाओ योजना होगा.

कांग्रेस सरकार की ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ के तहत कक्षा एक से कक्षा 8वीं तक 500 रुपये हर महीने, 9वीं से 10वीं तक 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. 11वीं से 12वीं तक हर बच्चे को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.

प्रियंका का परंपरागत स्वागत

Loading the player...

प्रियंका ने कहा- जो पार्टी घोषणा कर रही है, उसका रिकॉर्ड देखें

प्रियंका गांधी ने 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने पर कहा कि पिछला जनादेश, धनादेश के बल पर बदल दिया. आपने साढ़े तीन साल में इनकी नियत देख ली है. जो पार्टी घोषणा कर रही है उनका रिकॉर्ड देखो. मेरा मानना है कि जनता से ज्यादा किसी में विवेक नहीं है. कोई कुछ भी कहे आप सच्चाई को पहचानते हैं. मेरी दादी को आप याद करते हैं क्योंकि आपने सही नियत को पहचाना. आपने उन्हें आगे बढ़ाया, उन्होंने आपको आगे बढ़ाया. मैं आपसे वोट नहीं जागरुकता मांगती हूं. जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उस दिन से सही काम शुरू होगा. जो घोषणाएं की हैं, उसका रिकॉर्ड देखिए. हमने दूसरे राज्यों में कर के दिखाया है. कांग्रेस को जिताइए.

ये भी पढ़ें: मंडला में बोलीं प्रियंका- बीजेपी के 225 दिन में 250 घोटाले, क्या आप थके नहीं?

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में लोग किसको देखना चाहते हैं CM, इस सर्वे में जनता ने बता दिया

हम वादे करने नहीं आए, करके दिखाएंगे, दूसरे प्रदेश में किया है: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा, “आप सोच समझकर वोट डालिए. इससे आपके पांच साल का भविष्य तय होने वाला है. 15 महीने में कमलनाथ ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ, 12 हजार बर्तन बैंक, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किया. कांग्रेस कुछ गारंटी लाई है. हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 200 यूनिट बिजली बिल हाफ, पुरानी पेंशन लागू होगी. गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा. 1500 रुपये महिलाओं को खाते में दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश में जाति जनगणना करेंगे. जहां भी 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी हैं, वहां छठवीं अनुसूची लाई जाएगी.

बैकलॉग पदों पर तत्काल भर्ती होगी. पीएम आवास योजना की शहर और गांव में धनराशि अलग-अलग मिलती है. पीएम आवास योजना की धनराशि शहर और गांव में बराबर मिलेगी.

    follow google newsfollow whatsapp