प्रियंका गांधी पहुंची MP के धार, मोहनखेड़ा के मंदिर पहुंचकर की कांग्रेस की जीत की कामना

MP Election 2023: प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंची. वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से पहले इंदौर और फिर हैलीकॉप्टर से धार जिले में पहुंची. यहां पहुंचते ही प्रियंका गांधी सबसे पहले मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल पर पहुंची जहां पर मत्था टेककर उन्होंने कांग्रेस की जीत की मनोकामना मांगी. इस दौरान […]

Priyanka Gandhi, MP Election 2023, Priyanka Gandhi in Dhar, Priyanka Gandhi's MP visit

Priyanka Gandhi, MP Election 2023, Priyanka Gandhi in Dhar, Priyanka Gandhi's MP visit

follow google news

MP Election 2023: प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंची. वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से पहले इंदौर और फिर हैलीकॉप्टर से धार जिले में पहुंची. यहां पहुंचते ही प्रियंका गांधी सबसे पहले मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल पर पहुंची जहां पर मत्था टेककर उन्होंने कांग्रेस की जीत की मनोकामना मांगी. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के सभी बड़े लीडर मौजूद थे.

प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में बीते 6 महीने में तीसरी बार आई हैं. सबसे पहले जबलपुर, फिर ग्वालियर और अब धार जिले में वे जन आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंची हैं. वे मोहनखेड़ा के मैदान पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेगी. 5 अक्टूबर कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के अभियान का अंतिम दिन भी है, जिसका समापन प्रियंका गांधी के भाषण के साथ होगा.

उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी के भाषण के बाद किसी भी वक्त कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है. संभावना है कि 80 से 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कांग्रेस की पहली सूची के जरिए किया जाएगा. लगभग 80 नाम तो ऐसे हैं, जिनको तय कर दिया गया है और संबंधित उम्मीदवारों को कमलनाथ के द्वारा चुनावी तैयारी में लग जाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

मालवा निमाड़ में ही क्यों प्रियंका दौरा?

कांग्रेस ने प्रियंका की सभा में करीब 1 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है. क्योंकि, उनके मालवा निमाड़ दौरे से कांग्रेस को उम्मीद है कि उनके दौरे से पार्टी कीं सीटें बढ़ेंगी. खासतौर से आदिवासी सीटों में इजाफा होगा. पिछले चुनाव में मालवा निमाड़ की 22 आदिवासी सीटों में से कांग्रेस के पास 15 सीटे थीं. बीजेपी के पास मात्र 6 सीटें थीं. यही पुराना आंकड़ा कांग्रेस दोहराने के लिए खास तौर पर आदिवासी अंचल पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें प्रियंका गांधी का क्यों खास है MP दौरा, क्या कांग्रेस इस रणनीति पर कर रही काम?

    follow google newsfollow whatsapp