मध्य प्रदेश में कांग्रेस नहीं BJP के काम आई राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, जानें कैसे?

मध्य प्रदेश में जब पिछले साल एमपी से जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने को मिला था. लोगों में भी इस यात्रा को लेकर काफी जोश दिखा था. माना जा रहा था कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए गेम चेंजर हो सकती है.

Bharat Jodo Yatra, Congress, Hindi belt, Telangana, Assembly Elections Result, Elections Result 2023, MP Elections Result, Chhattisgarh Result 2023, Bharat Jodo Yatra News, Bharat Jodo Yatra latest News, Bharat Jodo Yatra Today news, Bharat Jodo Yatra in

Bharat Jodo Yatra, Congress, Hindi belt, Telangana, Assembly Elections Result, Elections Result 2023, MP Elections Result, Chhattisgarh Result 2023, Bharat Jodo Yatra News, Bharat Jodo Yatra latest News, Bharat Jodo Yatra Today news, Bharat Jodo Yatra in

follow google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में पिछले साल जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने को मिला था. लोगों में भी इस यात्रा को लेकर काफी जोश दिखा था. माना जा रहा था कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए गेम चेंजर हो सकती है. कांग्रेस को लगता था कि राहुल गांधी की यात्रा का असर विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा. लेकिन हुआ इसका उल्टा हो गया और ये यात्रा कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के सफल साबित हुई है.

दरअसल राहुल गांधी की यात्रा एमपी की 21 सीटों से होकर गुजरी थी. इन 21 सीटों में निमाड की 3 जिले शामिल थे. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और मालवा का महू, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा शामिल था, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा का असर इन जिलों में से केवल चार सीटों पर ही पड़ सका है. इनमें भीकनगांव से झूमा सोलंकी, तराना से कांग्रेस के महेश परमार, महिदपुर दिनेश जैन और सुसनेर भैरो सिंह पप्पु शामिल है.

बीजेपी के काम आई भारत जोड़ो यात्रा

मध्य प्रदेश के चुनावी परिणाम सामने आने के बाद सबसे हैरानी की बात ये कि जिस तत्कालीन निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को इस यात्रा के देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी.वे इस बार कांग्रेस की टिकट पर बुरहानपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी की सुनामी में सुरेंद्र सिंह शेर भी अपना चुनाव हार गए हैं. आपको बता दें कि 2022 में 23 नवंबर से चार दिसंबर के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में दाखिल हुई थी.

इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की थी, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में इस यात्रा का कोई फायदा होते तो बिल्कुल नहीं दिखा है. राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इस यात्रा का लाभ कांग्रेस से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा मिला है. क्योंकि इन सीटों में से 7 पर विजय हुई थी तो वहीं इस चुनाव में 4 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आई हैं.

ये भी पढ़ें; लाड़ली बहना योजना को जीत का श्रेय देने पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, बताया कौन बनेगा CM

    follow google newsfollow whatsapp