राहुल गांधी ने चला ओबीसी कार्ड, शाजापुर में बोले, देश की आधी आबादी ओबीसी! ये बोलकर चौंकाया

एमपी तक

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 8:06 AM)

MP Election 2023: राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ओबीसी कार्ड चला. राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर डाली. राहुल गांधी ने दावा किया है कि यदि हमारी सरकार देश में आ जाती है तो हम पहला काम जातिगत जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी […]

announcement of assembly elections Rahul Gandhi entry in MP challenge BJP in Vindhya

announcement of assembly elections Rahul Gandhi entry in MP challenge BJP in Vindhya

follow google news

MP Election 2023: राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ओबीसी कार्ड चला. राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर डाली. राहुल गांधी ने दावा किया है कि यदि हमारी सरकार देश में आ जाती है तो हम पहला काम जातिगत जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी ने बोला कि कमलनाथ की सरकार ने मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाया था लेकिन बीजेपी की सरकार ने उस आरक्षण को ठंडे बस्ते में डलवा दिया.

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने महिला आरक्षण की बात की. महिला आरक्षण को लेकर हमने एक सवाल उठाया लेकिन बीजेपी ने कोई जवाब नहीं दिया. हमने कहा कि ये जो आप महिला आरक्षण कर रहे हो, ये अच्छा है, लेकिन इसमें आपने दो छोटी लाइनें लिखी हुई हैं, उनको सबसे पहले हटाएं. पहली लाइन थी कि महिला आरक्षण से पहले सर्वे करने की जरूरत है और दूसरी लाइन, महिला आरक्षण करने से पहले जो परिसीमन की कार्रवाई है, वो करना होगा. इससे महिला आरक्षण आज नहीं बल्कि 10 साल बाद होगा. तो हमने कहा कि पहले ये दो लाइनों को आप बदल दो. हमने सवाल खड़ा किया कि महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की 4 सरकारें हैं और 3 सीएम ओबीसी हैं. बीजेपी सरकार में कानून आरएसएस के लोग और अफसर बनाते हैं. बीजेपी के नेता नहीं बना पाते. देश को 90 अफसर चलाते हैं. ये निर्णय लेते हैं कि पैसा किधर जाएगा और कहां जाएगा. बताया जाए इन 90 अफसरों में से कितने ओबीसी हैं. ओबीसी की कितनी आबादी है हिंदुस्तान में है. कोई जवाब नहीं दे सकता, क्योंकि जातिगत जनगणना नहीं हुई है. मैं दावा कर रहा हूं कि देश की कुल आबादी में 50 प्रतिशत जनसंख्या ओबीसी और 90 अफसरों में से सिर्फ 3 अफसर ओबीसी हैं. ये देश की सच्चाई है.

नरेंद्र मोदी जी दलितों और आदिवासियों के लिए काम नहीं करते हैं. आपका ध्यान इधर-उधर करते हैं. हिंदुस्तान की सरकार का बजट लाखों करोड़ों रुपए का बजट है. ये जो तीन ओबीसी अफसर हैं, इनकी भागीदारी कितनी है. तकरीबन 45 लाख करोड़ रुपए का बजट है. ओबीसी अफसर हिंदुस्तान के पूरे बजट में सिर्फ 5 प्रतिशत बजट पर अपनी भागीदारी निभा पाते हैं. इसलिए जरूरी है कि देश में जातिगत जनगणना हो और हमारी सरकार आने पर ये हम करेंगे.

बीजेपी से नहीं, विचारधारा की लड़ाई है

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ गांधी जी की विचारधारा है तो दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा के लोग हैं. एक तरफ नफरत और अहंकार है और दूसरी तरफ मोहब्ब्त-भाईचारा है. जहां भी ये जाते हैं, नफरत और गुस्सा फैला सकते हैं. अब मप्र का युवा, किसान, बीजेपी वालों से नफरत करने लग गया है. जो इन्होंने जनता के साथ किया, अब जनता इनके साथ कर रही है. इसलिए हमने ये जन आक्रोश यात्राएं मध्यप्रदेश में निकाली हैं.

मध्यप्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिक सेंटर बन गया है

राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिक सेंटर बन गया है. जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है, पूरे देश में ऐसा नहीं हुआ है. बच्चों के एग्जाम, मिड डे मील के फंड, महाकाल कोरीडोर में बीजेपी ने पैसा चोरी किया. व्यापमं स्कैम में एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाया. एमबीबीएस की सीट बेची जाती हैं और पेपर लीक होते हैं. ऐसा इनका राज है.

कांग्रेस की सरकार दे रही किसानों को फसल का वाजिब दाम

राहुल गांधी ने कहा कि मप्र की सरकार किसानों को फसल का सही दाम नहीं देती है. आप छत्तीसगढ़ जाएं और वहां के किसी भी किसान से आप पूछे, तो पता चलेगा कि धान के लिए किसानों को कांग्रेस की सरकार कितना पैसा देती है. हमने वायदा किया था कि 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के लिए दिए जाएंगे और जो वादा किया वहां पर वो निभाया. मप्र में कर्जामाफी का वायदा किया था, उसे भी निभाया था. यहां पर कमलनाथ जी कर्जा माफ करवा रहे थे और यहां पर आपको धोखा देकर बीजेपी वालों ने आपकी सरकार को गिरवा दिया. 18 हजार किसानों ने मध्यप्रदेश में आत्महत्या की है. 3 किसान हर रोज मप्र में मर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी पहुंचे शाजापुर, उनको देखने 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा

    follow google newsfollow whatsapp