मतगणना से पहले संघ प्रमुख ने मध्य प्रदेश पहुंचकर चौंकाया, क्या है उनके आने का मकसद?

एमपी तक

24 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 24 2023 3:30 PM)

मध्यप्रदेश में वोटिंग होने के बाद और रिजल्ट आने के चंद दिन पहले अचानक से संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश आए. वे शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे और संघ प्रमुख मोहन भागवत के अचानक मध्यप्रदेश का दौरा करने को लेकर राजनीतिक अटकलें तेजी से चलने लगी.

RSS, Sangh Chief Mohan Bhagwat, Mohan Bhagwat, MP BJP, Jabalpur News, MP Election 2023

RSS, Sangh Chief Mohan Bhagwat, Mohan Bhagwat, MP BJP, Jabalpur News, MP Election 2023

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में वोटिंग होने के बाद और रिजल्ट आने के चंद दिन पहले अचानक से संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश आए. वे शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे और संघ प्रमुख मोहन भागवत के अचानक मध्यप्रदेश का दौरा करने को लेकर राजनीतिक अटकलें तेजी से चलने लगी. हालांकि पुलिस की तरफ से बताया गया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें...

जबलपुर पुलिस-प्रशासन की ओर से बताया गया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे. संघ के एक पदाधिकारी के घर पर यह वैवाहिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे.

मोहन भागवत के पहुंचने से मची हलचल

मोहन भागवत के अचानक जबलपुर आने के बाद से बीजेपी के नेताओं में हलचल मच गई. कांग्रेस के नेताओं में भी हलचल मची. हर कोई जानना चाहता था कि अचानक से मोहन भागवत जबलपुर कैसे आ गए. लेकिन जब लोगों को मालूम चला कि वे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं, तब जाकर लोगों ने अटकलबाजी बंद की.

संघ के सर्वे में 6 महीने पहले BJP बताई गई थी कमजोर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर्वे में ही सबसे पहले बताया गया था कि बीजेपी की हालत मध्यप्रदेश में कमजोर है. छह महीने पहले आए सर्वे के बाद ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली थी. जिसके बाद कई तरह के प्रयोग बीजेपी ने मध्यप्रदेश में किए, जिसमें सबसे बड़ा प्रयोग केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का था. जो बीजेपी छह महीने पहले मध्यप्रदेश में कमजोर बताई जा रही थी, आज इतनी मजबूत होकर उभरी है कि वोटिंग के बाद से बीजेपी की सरकार फिर से बनने की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं. खैर, असली परिणाम तो तीन दिसंबर को ही सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- पल-पल बदल रहा है फलौदी सट्टा बाजार का मूड, जानिए अब कौन बना रहा है MP में सरकार!

    follow google newsfollow whatsapp