पूर्व सीएम का CM मोहन यादव को अल्टीमेटम? बैंड वालों से बोले- ‘बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा’

नवेद जाफरी

08 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 8 2024 5:59 AM)

पूर्व सीएम शिवराज ढोल बजाने वालों से कहते हैं कि कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा. आइए जानते हैं कि इस बयान की क्यों चर्चाएं हो रही हैं.

Shivraj Singh Chauhan gave ultimatum to Mohan Yadav, mp news, politics

Shivraj Singh Chauhan gave ultimatum to Mohan Yadav, mp news, politics

follow google news

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे अल्टीमेटम देते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज ढोल बजाने वालों से कहते हैं कि कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा. आइए जानते हैं कि इस बयान की क्यों चर्चाएं हो रही हैं.

शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के भेरूंदा पहुंचे थे. जहां बैंड बाजे ढ़ोल ताशे संचालकों ने नए नियमों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप ढ़ोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा.

कोई रोकेंगा तो मैं देख लूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते शनिवार को जिले के भेरूंदा पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोड स्वीपिंग एवं सफाई लिफ्ट का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों सहित कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इसी इस दौरान बैंड-बाजे, ढोल-ताशे के संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया. जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ डीजे पर ही प्रतिबंध है, बैंड-ढोल ताशे पर कोई रोक नहीं है. अगर कोई रोकेंगा तो मैं देख लूंगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्यों हो रही इस बयान की चर्चा

सीएम मोहन यादव की ओर से तेज आवाज वाले उपकरणों पर रोक के बाद से प्रदेश में डीजे और बैंड-बाजे का काम करने वाले लोग काफी नाराज है. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने शपथ लेते ही सबसे पहले लाउड स्पीकरों और डीजे पर रोक लगाई. जिसके बाद लाउड स्पीकरों पर जबरदस्त एक्शन लिया गया. अब शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है कि ढोल-नगाड़े बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा. शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को मोहन यादव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस की हार के बाद फिर एक्टिव हो गए कमलनाथ? आज लेंगे विधायकी की शपथ

    follow google newsfollow whatsapp