टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले CM शिवराज- ‘मुझे किसी पद का लालच नहीं’

उमेश रेवलिया

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 2:21 PM)

CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय बने हुए हैं. तरह-तरह की अटकलें और अफवाहें इस समय मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सक्रिय हैं. केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट मिलने के बाद कई तरह के चुनावी समीकरण तेजी से मध्यप्रदेश में बन-बिगड़ रहे हैं. इस बीच […]

Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,

Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,

follow google news

CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय बने हुए हैं. तरह-तरह की अटकलें और अफवाहें इस समय मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सक्रिय हैं. केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट मिलने के बाद कई तरह के चुनावी समीकरण तेजी से मध्यप्रदेश में बन-बिगड़ रहे हैं. इस बीच मध्यप्रदेश के खरगोन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कह दिया कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है.

बता दें कि बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आने के बाद से मध्य प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है. दूसरी लिस्ट ने जहां बीजेपी के कई दिग्गजों को चौंकाया है, वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने तो यहां तक कह दिया था कि मेरा चुनाव लड़ने का एक परसेंट भी मन नहीं था, लेकिन जो ऊपर वाले का आदेश होता है, उससे मानना ही पड़ता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन में चुनावी दौरे पर पहुंचे थे. यहां पर वे खुद ही लोगों को संबोधित करते हुए बोले कि उन्हें किसी भी तरह के पद का कोई लालच नहीं है. वे तो सिर्फ इसलिए काम कर रहे हैं, ताकि उनका ये हाड़-मांस लोगों के काम आ सके. उनकी वजह से मध्यप्रदेश के लोगों का भला हो सके तो समझूंगा कि ये जीवन धन्य हुआ. इसलिए मैं आपके लिए काम कर रहा हूं.

सीएम ने कहा ऐसे किसानों को मुआवजा मिलेगा जिनकी फसलें खराब हुई हैं. डूब क्षेत्र के किसानों को जो नुकसान हुआ है, उन्हें भी मुआवजा मिलेगा. सर्वे के निर्देश मैंने दे दिए हैं. पटवारी अब सर्वे करेंगे. राजस्व विभाग, कृषि विभाग भी सर्वे करेगी और रिपोर्ट देगा. लोग चिंता ना करें, मामा साथ है. हम सर्वे करा कर नुकसान की भरपाई करेंगे.

सीएम बोले, मेरी जिंदगी आपके बच्चों के काम आ जाए

सीएम ने खरगोन में रैंप पर टहलते हुए लंबा समय बिताया और राजनीतिक उठापटक और खुद के टिकट कटने की अटकलों के बीच उन्होंने जनता से सीधा संवादा किया. उन्होंने कहा कि मेरा ये जीवन यदि आपके बच्चों के काम आ जाएं, तो समझूंगा कि मेरा जीवन धन्य हुआ. मैं सिर्फ मध्यप्रदेश की जनता के लिए काम कर रहा हूं, मुझे किसी पद की चाहता नहीं है. मेरा ये हाड़-मास तुम्हारे काम आ जाए, बच्चों के काम आ जाए तो मेरी जिंदगी सफल हो जाए.

ये भी पढ़ेंचुनाव से पहले बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, इस धाकड़ नेता का पार्टी से इस्तीफा, इस वजह से थे नाराज

    follow google newsfollow whatsapp