बुंदेलखंड और चंबल की कई सीटों पर कांग्रेस के इन उम्मीदवारों ने बनाई बंपर लीड, जीत की ओर बढ़ रहे

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 9:26 AM)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बड़ी बढ़त बना चुकी है लेकिन मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड और चंबल की ऐसी कई सीटें हैं जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार बंपर बढ़त बनाए हुए हैं और तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे हैं

Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp

Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp

follow google news

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बड़ी बढ़त बना चुकी है लेकिन मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड और चंबल की ऐसी कई सीटें हैं जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार बंपर बढ़त बनाए हुए हैं और तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसी एक दर्जन से अधिक सीटें हैं बुंदेलखंड और चंबल रीजन में जहां पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार हर राउंड में वे बीजेपी प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं.

बात सबसे पहले चंबल के मुरैना जिले की कर लेते हैं. मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पंकज उपाध्याय जौरा विधानसभा सीट पर 20533 से अधिक की लीड बना चुके हैं. इनके सामने भाजपा प्रत्याशी सूबेदार सिंह पीछे चल रहे हैं. यहां 15 राउंड से अधिक की मतगणना हो चुकी है.

वहीं सतना सीट पर सांसद गणेश सिंह कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा से 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं. ये खबर भी चौंकाने वाली है कि यहां पर गणेश सिंह जैसे कद्दावर भाजपाई नेता पीछे चल रहे हैं. वहीं बुंदेलखंड की खरगापुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चंदा गौर 7500 वोटों से आगे चल रही हैं. इनके सामने उमा भारती के भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे चल रहे हैं. बड़ा मलहरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामसिया भारती साढ़े 13 हजार वोटों से आगे है और बीजेपी के राज्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोधी उनसे पीछे चल रहे हैं.

इसी तरह टीकमगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राकेश गिरी साढ़े चार हजार वोटों से पीछे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह उनसे आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं अलीराजपुर सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार सेना पटेल 24500 वोटों से आगे चल रही हैं और उनकी इस बंपर लीड के आगे बीजेपी प्रत्याशी चौहान नागर सिंह पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

वहीं चंबल के विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास रावत भी बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मेवाड़ा से दस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं और सबसे ज्यादा हैरान कर रही है दतिया सीट. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चंबल में हो गया बड़ा उलटफेर, दिमनी सीट पर नरेंद्र सिंह तोमर पीछे, सिंधिया के कट्‌टर समर्थक मंत्री बेहाल

    follow google newsfollow whatsapp