सिंधिया समर्थक इन दिग्गजों की उम्मीदों पर फिरा पानी, मोहन कैबिनेट में नहीं बना पाए जगह

एमपी तक

• 11:01 AM • 25 Dec 2023

मध्य प्रदेश में आखिरकार नए कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. इस विस्तार में सिंधिया समर्थक कई मंत्रियों का पत्ता कट गया है. कई दिग्गज नेताओं को एक बार फिर मौका मिला है. वहीं कई ऐसे विधायक भी हैं, जिन्होंने 5 साल के अंतराल में 3 बार मंत्री पद की शपथ ली है.

MP Cabinet Expansion, Jyotiraditya Scindia Supporter Minister, minister tulsi silawat, govind singh rajput minister, pradyuman singh tomar minister, cm mohan yadav cabinet, Gwalior Chambal Minister,Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion, MP

MP Cabinet Expansion, Jyotiraditya Scindia Supporter Minister, minister tulsi silawat, govind singh rajput minister, pradyuman singh tomar minister, cm mohan yadav cabinet, Gwalior Chambal Minister,Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion, MP

follow google news

Mohan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आखिरकार नए कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. इस विस्तार में सिंधिया समर्थक कई मंत्रियों का पत्ता कट गया है. कई दिग्गज नेताओं को एक बार फिर मौका मिला है. वहीं कई ऐसे विधायक भी हैं, जिन्होंने 5 साल के अंतराल में 3 बार मंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की संख्या घट गई है.

मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट विस्तार में सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत, एदल सिंह कंसाना, तुलसी सिलावट, प्रदुम्न सिंह तोमर को मौका मिला है. इनमें से 3 ऐसे मंत्री हैं जो पांच साल के अंदर जिन्होंने तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है, इनमें गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रदुम्न सिंह तोमर हैं,

जो 2018 की कांग्रेस सरकार और 2020 की बीजेपी सरकार और एक बार फिर मोहन सरकार में मंत्री बने हैं. इसके अलावा इस बार प्रभुराम चौधरी का पत्ता कट गया है. अब देखना होगा कि पार्टी इन्हें कौन सा पद देती है.

सिंधिया समर्थकों की घटी संख्या

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक केवल 3 मंत्रियों को इस बार विधायक बनाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सिंधिया समर्थकों का दबदबा मंत्रिमंडल में कम रहेगा. पिछली सरकार में सिंधिया समर्थक 10 से ज्यादा मंत्री शामिल थे. लेकिन इस बार प्रभुराम चौधरी, बृजेंद्र सिंह यादव, हरदीप सिंह डंग मंत्रिमंडल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. इसके अलावा सिंधिया समर्थक कुछ मंत्रियों को हार का भी सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह और उषा ठाकुर समेत इन दिग्गजों का पत्ता कटा, मोहन कैबिनेट नहीं मिली जगह

    follow google newsfollow whatsapp