MP Election 2023: जब से कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तब से कैलाश विजयवर्गीय के बयान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने अब ऐसा बयान दिया है, जिसकी चर्चा न सिर्फ बीजेपी के अंदर हो रही है बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर वे अपने बयान को लेकर छाए हुए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने ऐलान कर दिया है कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय 51 हजार रुपए का ईनाम देंगे.
ADVERTISEMENT
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस पोलिंग बूथ के बीजेपी अध्यक्ष को मैं 51 हजार रुपए का ईनाम दूंगा. कैलाश बताते हैं कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.
कांग्रेस उम्मीदवार क्षेत्र में बोलते फिर रहे हैं कि वे लोकल हैं, यहां के लोग उसका परिवार हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने अब तक 2 लाख साड़ियां भी बांट दी हैं. कैलाश विजयवर्गीय बोलते हैं कि मैं फोकट की बात नहीं करता हूं, साड़ियां बांटने की बात नहीं करता हूं. लेकिन हमें कोशिश करनी होगी कि हर पोलिंग पर कांग्रेस हारे.
भोपाल से इशारा करूंगा, आपका काम यहां हो जाएगा
कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि वे सिर्फ विधायक बनने नहीं आए हैं. पार्टी उनको इससे भी बड़ी कोई जिम्मेदारी देगी. वे भोपाल में बैठेंगे और वहीं से इशारा करेंगे और इंदौर के लोगों के काम हो जाएंगे. अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोलते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे हो, अभी तक साथ दिया है, उम्मीद है आगे भी इसी निष्ठा के साथ आप लोग काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- 2014 बैच की IAS रानी बाटड होंगी मैहर जिले की पहली कलेक्टर, अजयदेव बने पांढुर्ना के पहले DM
ADVERTISEMENT