पूर्व CM की बहू को उनके ही गढ़ में मात देने कांग्रेस ने चला ‘तीर्थयात्रा कार्ड’, फिर हुआ ऐसा हंगामा

इज़हार हसन खान

15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 5:18 AM)

Bhopal News: भोपाल की गोविंदपुरा सीट बीजेपी का अभेद किला मानी जाती है. इस सीट पर 50 साल से बीजेपी और एक ही परिवार का कब्जा रहा है. यहां से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और अब उनकी बहू कृष्णा गौर विधायक है. बीजेपी अपने इस अभेद किले को किसी भी तरह खोना नहीं चाहती […]

To defeat former CM's daughter-in-law in her own stronghold, Congress started 'pilgrimage card', again such a ruckus happened

To defeat former CM's daughter-in-law in her own stronghold, Congress started 'pilgrimage card', again such a ruckus happened

follow google news

Bhopal News: भोपाल की गोविंदपुरा सीट बीजेपी का अभेद किला मानी जाती है. इस सीट पर 50 साल से बीजेपी और एक ही परिवार का कब्जा रहा है. यहां से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और अब उनकी बहू कृष्णा गौर विधायक है. बीजेपी अपने इस अभेद किले को किसी भी तरह खोना नहीं चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं का कार्यक्रम भी यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रहा है. कांग्रेस नेता और गोविंदपुरा से कांग्रेस के दावेदार रविंद्र साहू द्वारा तीर्थ यात्रा पर महिलाओं को भेजा रहा है. इसी यात्रा के पास वितरण के दौरान हंगामा इतना हो गया कि पुलिस को बीच-बचाव में उतरना पड़ा.

दरअसल गोविंदपुरा के कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने 16 जुलाई को 14 बसों से वार्ड 66 और 67 की 700 महिला श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की योजना बनाई है. इसी योजना के तहत एक बैठक हो रही थी. जिसमें पास वितरण किये जा रहे थे. जहां केवल महिलाएं और रविंद्र साहू के कुछ समर्थक थे. आरोप है कि इस दौरान वहां बीजेपी विधायक के समर्थकों ने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस नेता पर गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए.

कम्युनिटी हाल में जमकर हुई नारेबारी
कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला का कम्युनिटी हॉल में मीटिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पास वितरण कार्यक्रम के दौरान बीजेपी समर्थकों ने ने कम्युनिटी हाल पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता रविंद्र साहू पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए. हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना भी मौके पर पहुंचे. जहां दोनों तरफ से ही जमकर नारेबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

रविंद्र साहू इसके पहले भी करा चुके धार्मिक यात्रा
कांग्रेस नेता रविंद्र साहू  गोविंदपुरा सीट पर कांग्रेस की तरफ से दावेदारी कर रहे हैं. रविंद्र इसके पहले दो बार और महिलाओं को धार्मिक यात्रा पर ले जा चुके हैं. इस बार भी तय कार्यक्रम के अनुसार 16 जुलाई को 14 बसों से वार्ड 66 और 67 की 700 महिला श्रद्धालुओ को सलकनपुर ले जाया जा रहा है. बस इसी कार्यक्रम के पास वितरण के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के बीच जमकर नोरबाजी हो गई.

ये भी पढ़ें: पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- हम हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ते

    follow google newsfollow whatsapp