कमलनाथ को बताया ‘करप्शन नाथ’, भोपाल की सड़कों पर लगाए WANTED के पोस्टर; शुरू हुआ बवाल

इज़हार हसन खान

• 05:38 AM • 23 Jun 2023

MP News: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगने पर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल इन पोस्टरों में कमलनाथ को वांटेड बताया गया है. पोस्टर में कमलनाथ के ऊपर घोटालों के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें करप्शन नाथ की संज्ञा दी गई है. इतना ही नहीं कमलनाथ के पोस्टरों के ऊपर बार […]

kamal nath wanted poster, mp politics

kamal nath wanted poster, mp politics

follow google news

MP News: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगने पर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल इन पोस्टरों में कमलनाथ को वांटेड बताया गया है. पोस्टर में कमलनाथ के ऊपर घोटालों के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें करप्शन नाथ की संज्ञा दी गई है. इतना ही नहीं कमलनाथ के पोस्टरों के ऊपर बार कोड भी हैं, कोड से पहले लिखा हुआ है- करप्शन नाथ के कांड जानें.

भोपाल के मनीषा बाजार में कमलनाथ के ये पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए हैं और कहा कि इस तरह से कमलनाथ की छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है.

कमलनाथ की छवि बिगाड़ने की कोशिश
पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है. जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून-पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है. यह मध्यप्रदेश का अपमान है. यह प्रदेश की सेवा का अपमान है. यह स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लक्ष्य का अपमान है. यह उन करोड़ों लोगों का अपमान है जिनके हृदय में कमलनाथ जी बसते हैं.”


भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इन पोस्टरों को भाजपा द्वारा लगाए जाने के आरोप को नकारा है. इस मामले पर ट्वीट करते हुए नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘यह किसने लगाए पता नहीं. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि पोस्टर भोपाल की सड़कों का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यह बता रहा है कि यह जनता का आक्रोश है और जनता भी अब घोटालों का , भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है….?’
वहीं पीयूष बबेले ने ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने लिखा, ” मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें. अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पुराने अंदाज में दिखे दिग्विजय सिंह, प्रशासन को जमीन पर बैठाया और ऐसे लगा दी क्लास

    follow google newsfollow whatsapp