करारी हार के बाद बदले नरोत्तम मिश्रा तेवर, ये देख कार्यकर्ता भी हैरान

अशोक शर्मा

09 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 10 2023 6:07 AM)

Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी होने के बावजूद शिवराज सरकार के 13 मंत्रियों को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसमें सबसे बड़ा नाम है नरोत्तम मिश्रा का, उन्हें दतिया सीट से कांग्रेस के राजेंद्र भारती के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी.

Madhya Pradesh Election, MP Election 2023, Shocking shift, Narottam Mishra, post defeat, Workers left astonished, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live,

Madhya Pradesh Election, MP Election 2023, Shocking shift, Narottam Mishra, post defeat, Workers left astonished, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live,

follow google news

Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी होने के बावजूद शिवराज सरकार के 13 मंत्रियों को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसमें सबसे बड़ा नाम है नरोत्तम मिश्रा का, जो शिवराज सरकार में गृहमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. उन्हें दतिया सीट से कांग्रेस के राजेंद्र भारती के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल, सिंधिया समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया और अन्य कई मंत्री बुरी तरह से हार गए.

करारी हार के बाद नरोत्तम मिश्रा बदले हुए तेवर में नजर आ रहे हैं. शनिवार को अपने क्षेत्र दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से ऐसी बातें कही कि वह भी हैरान रह गए. इस बीच उन्होंने फिर से शायरी सुनाई, जिस पर लोगों ने जमकर तालियां पीटीं.  दतिया विधानसभा से चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. एक बार फिर से शायराना अंदाज़ सामने आया है.

‘कान में बता देना, आप बुराई मत लेना’

भितरघात के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- “आप लोगों ने कहा था कि उन्हें छोड़ना नहीं है, तो आप लोग बुराई क्यों लेंगे और सार्वजनिक रूप से ये बात क्यों कहनी, आप सब मुझे कान में बता देना, आप जो कहोगे वह करूंगा, पीताम्बरा माई पर भरोसा रखो, जनता का सम्मान करो.”

बदले-बदले नजर आए नरोत्तम

दतिया विधानसभा से चुनाव हारने के बाद पहुंचे कार्यकर्ताओ के बीच नरोत्तम मिश्रा बदले-बदले से नजर आए, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक कवि के अंदाज़ में कहा, ‘रचता वही विधाता है आज लगे जो दंड वही कल पुरुस्कार बन जाता है. कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के लोगों द्वारा भितरघात करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि मुझे कान में बताना, इशारों ही इशारों में उन्होंने ये भी संकेत दिया कि भितरघातियों पर जो दंड आप कहोगे वह मैं करूंगा, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ को ये ताकीद दी कि जनता का सम्मान करो.’

सुनिए नरोत्तम मिश्रा क्या बोले-

Loading the player...
ये भी पढ़िए: Big News: सस्पेंस खत्म, इस दिन सामने आएगा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम!

हारने के बाद खूब शेरो-शायरी कर रहे हैं नरोत्तम

करारी हार के बाद नरोत्तम मिश्रा खूब शेरो-शायरी कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा, उन्होंने कहा- ‘दतिया के प्रति सम्मान है मेरा. ऐसी भीड़ में उत्साह दिख रहा है… फिर शेर सुनाया, न जो जीते हैं वो देख के हार मन जायेंगे, आपकी हंसी उनकी उदासी बन जायेगी.’ ये शेर सुनाने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मन में भारी आकांक्षा थी कि दतिया को औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे, माई फिर रास्ता खोलेंगी.’

    follow google newsfollow whatsapp