कांग्रेस कब जारी करेगी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? इन दिग्गज नेता ने कर दिया खुलासा

सर्वेश पुरोहित

03 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 3 2024 11:07 AM)

देश में होने लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन अपने 195 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस और अन्य दलों पर टिकी हुई हैं. इसको लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है.

BJP Candidate List Madhya Pradesh, Narendra Singh Tomar BJP, Madhya Pradesh News, BJP Candidate List Lok Sabha, Lok Sabha Candidate List BJP, Loksabha Election 2024, bharat singh kushwaha, sandhya ray, shivmangal singh tomar, mp news, mp politics, mp

BJP Candidate List Madhya Pradesh, Narendra Singh Tomar BJP, Madhya Pradesh News, BJP Candidate List Lok Sabha, Lok Sabha Candidate List BJP, Loksabha Election 2024, bharat singh kushwaha, sandhya ray, shivmangal singh tomar, mp news, mp politics, mp

follow google news

Loksabha Chunav 2024: देश में होने लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन अपने 195 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस और अन्य दलों पर टिकी हुई हैं. कांग्रेस का दावा था कि वे जल्द ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेंगी लेकिन इस बीच बीजेपी ने बाजी मार ली है. तो वहीं कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है.

दरअसल इस समय मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जो अभी मध्य प्रदेश में 3 और दिन रहने वाली है. कल शाम ये यात्रा ग्वालियर पहुंच चुकी थी. जहां रात्रि विश्राम किया गया. यहां मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव से जब लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि हमारा काम भी अपने अंतिम समय में हैं. आने वाले 5-4 दिनों के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP की लिस्ट जारी होने के बाद बदले दिग्विजय सिंह के तेवर, केपी यादव के प्रति क्यों जताने लगे सहानुभूति?

कांग्रेस की तरफ से किसे दिया जाएगा टिकट?

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव का टिकट ऐसे प्रत्याशी को दिया जाएगा जो कांग्रेस पार्टी और आम कार्यकर्ता की भावनाओं को समझता हो, इसके साथ ही जिताऊ कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी. हम उसी हिसाब से टिकिट वितिरत करेंगे. कौन प्रत्याशी होगा और कौन प्रत्याशी नहीं होगा इस मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं जब तक कि सेंट्रल कमेटी की मुहर नहीं लग जाती है.

जितेंद्र सिंह ने बीजेपी को बताया वाशिग मशीन

अन्य दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर जब जितेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “बीजेपी के पास एक वाशिंग मशीन है जिसमें से भ्रष्ट नेताओं को साफ किया जाता है. हमारा ये काम नहीं है. न हम तोड़फोड़ की राजनीति में विश्वास रखते हैं. सूची जब आएगी तब पता चलेगा कौन कहा से चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ें:BJP में बरकरार है नरेंद्र सिंह तोमर का दबदबा? नजदीकियों को कैसे बनाया लोकसभा उम्मीदवार

    follow google newsfollow whatsapp