MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कौन जीत रहा है? पूरे एमपी में हर तरफ अब सिर्फ यही एक सवाल है, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. अब तक जितने भी ओपिनियन पोल आए हैं, उनके मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही बीच बेहट कांटे का मुकाबला होने वाला है. कई राजनीतिक पंडितों ने भी बोल दिया है कि एक बार फिर से 2018 विधानसभा चुनाव जैसा रिजल्ट मध्यप्रदेश में रिपीट हो सकते हैं. अब तक 5 ओपिनियन पोल सामने आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला होने का अनुमान लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
यदि इन 5 ओपिनियन पोल का ऐवरज निकाला जाए या यूं कहे कि पोल ऑफ द पोल्स किया जाए तो उसके मुताबिक कांग्रेस को 109 से 119 सीटें मिलने की संभावना बनती नजर आ रही है तो वहीं बीजेपी के खाते में भी 107 से 116 सीटे जाने की संभावना है. यानी मात्र 2 से 3 सीटों का अंतर फिलहाल इस पोल ऑफ पोल्स में बनता नजर आ रहा है, जो बताता है कि मध्यप्रदेश में होने जा रहा 2023 का विधानसभा चुनाव का मुकाबला सीटों के गणित के लिहाज से कांग्रेस और बीजेपी के बीच बिल्कुल कांटे का है.
ये भी पढ़ें- भाजपा या कांग्रेस? 2023 में किसे मिलेगी मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी? ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
अब तक आईएएनएस-पोलस्ट्रैट, इंडिया टीवी-ईटीजी, टाइम्स नाउ नवभारत, आईबीसी 24 और एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल सामने आ चुके हैं. आईएएनएस-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 116 से 124 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 100 से 108 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से की बगावत, एक साथ सौंपा इस्तीफा
जानें, किसके ओपिनियन पोल में बीजेपी-कांग्रेस को बढ़त मिलते दिखाया है
इंडिया टीवी- ईटीजी के ओपिनियन पोल में बीजेपी 102 से 110 सीटें जीत सकती है तो कांग्रेस 118 से 128 सीटें जीत सकती है और अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी को 102 से 110 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. आईबीसी 24 के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 101 से 110 सीटें ही आने की संभावना जताई गई है.
आईबीसी 24 के इस ओपिनियन पोल में 5 से 10 सीटें अन्य के खाते में भी जाते हुए दिखाई गई हैं. वहीं एबीपी न्यूज- सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 106 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था तो वहीं कांग्रेस को 108 से 120 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT