बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को फिर से मध्य प्रदेश का CM क्यों नहीं बनाया? खुद खोल दिया राज

एमपी तक

21 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 21 2024 1:21 PM)

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कुर्सी नहीं, काम करना महत्वपूर्ण है. जब मैं मध्य प्रदेश में था, तब वहां की जनता की सेवा में जी-जान से जुटा था. आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषि एवं ग्रामीण विकास का कार्य सौंपा है, उसमें भी जी-जान से जुटा हूं.

शिवराज सिंह चौहान ने एमपी का सीएम नहीं बन पाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

shivraj_singh_chouhan

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बार-बार ये सवाल पूछा जाता है कि शिवराज को फिर से एमपी का सीएम क्यों नहीं बनाया

point

अब शिवराज सिंह चौहान ने खुद वो राज खोल दिया है कि उन्हें क्यों नहीं मिली कुर्सी

Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अक्सर चर्चा होती है कि आखिर शिवराज सिंह चौहान को फिर मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया? इसका जवाब अब कृषि मंत्री शिवराज ने खुद दिया है. शिवराज सिंह चौहान इंडिया टुडे के कार्यक्रम में शिरकत रहे थे और यहां पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने सब कुछ साफ-साफ बता दिया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "कुर्सी नहीं, काम करना महत्वपूर्ण है. जब मैं मध्य प्रदेश में था, तब वहां की जनता की सेवा में जी-जान से जुटा था. आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषि एवं ग्रामीण विकास का कार्य सौंपा है, अपनी जिंदगी तो मिशन है. उसमें भी जी-जान से जुटा हूं." 

इसके बाद CM आगे बोले- "देखिए कुछ भी छिना नहीं है जी, मैं ही थोड़ी न था. चार-चार बार मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा, अब किसी और को भी मौका मिलना चाहिए. मैं तो पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे गांव में रहने वाले छोटे से किसान परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को ऐसे अवसर दिए हैं, कि वह अपनी जिंदगी को कुछ सार्थक बनाने का मौका मिला है."

लाड़ली बहना पर कहा- गर्व है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा- 'लाड़ली बहना योजना' महिला सशक्तिकरण की योजना है. आज मुझे कहते हुए गर्व है कि इस योजना के चलते मध्य प्रदेश में लिंगानुपात बदल गया. इस योजना की वजह से अब प्रदेश में 912 की बजाए 956 बेटियां जन्म ले रही हैं."

मध्य प्रदेश में भारत बंद का मिला-जुला असर, ग्वालियर में स्कूल बंद, इंदौर में पुलिस हाई अलर्ट पर

शिवराज का कांग्रेस पर हमला

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी भी किसान नहीं रहा. कांग्रेस किसानों को सिर्फ वोट बैंक मानती है. इन्होंने किसानों के लिए कभी कुछ नहीं किया. मोदी जी के नेतृत्व में हम उत्पादन की लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. 

देखें ये वीडियो

किसानों का प्रॉफिट जोड़कर MSP तय कर रहे हैं: शिवराज

मुझे ये कहते हुए गर्व है कि मोदी जी की सरकार लागत पर 50% प्रॉफिट जोड़कर MSP तय कर रही है, जो कांग्रेस के जमाने में कभी नहीं हुआ.  
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि को लेकर हमारी रणनीति है.  

1 - उत्पादन बढ़ाना.
2 - उत्पादन की लागत घटाना. 
3 - उत्पादन का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना.
4 - प्राकृतिक आपदाओं से राहत की राशि उपलब्ध कराना.
5 - कृषि का विविधीकरण और वैल्यू एडिशन.
6 - ऑर्गेनिक कृषि का विस्तार. 

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद शिवराज लाए एक और नई योजना, खुद बता दिया कैसे मिलेगा फायदा?

    follow google newsfollow whatsapp