MP Congress: मध्यप्रदेश चुनाव अब नजदीक आ चुके हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में नेता और कार्यकर्ता टिकट की आस लगाए बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के कटनी जिले के दौरे पर आए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बड़ा दावा कर डाला. विक्रांत भूरिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनाव के दो से तीन महीने पहले टिकट दे देगी. जिससे वे समय रहते चुनावी तैयारियां कर सकें. इसके साथ ही वे यह भी दावा करते हैं कि यदि जिन उम्मीदवारों का नाम बिल्कुल अंतिम समय पर कांग्रेस पार्टी घोषित करेगी, उन उम्मीदवारों को भी पार्टी पहले ही इस बारे में बता देगी.
ADVERTISEMENT
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शुक्रवार को कटनी पहुंचे थे. विक्रांत भूरिया 12 तारीख को जबलपुर में प्रस्तावित प्रियंका गांधी की सभा की तैयारियों के सिलसिले में कटनी आए थे. उन्होंने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों को लेकर बैठक भी की. इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के टिकट का ऐलान दो से तीन महीने पहले ही हो जायेगा. जिन लोगों का नाम आखरी समय में डिक्लेयर होगा, उनको भी पहले से कह दिया जाएगा कि आप को चुनाव लड़ना है और आपको तैयारी करनी है.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ही मिलकर पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और इससे युवा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आ रही है. इसके साथ में स्क्रूटनी भी हो रही है कि कौन कार्यकर्ता ग्राउंड पर काम कर रहा है और कौन नहीं.
विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की भी तैयारियां शुरू हैं
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया दावा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. मई 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस पार्टी न सिर्फ विधानसभा चुनाव के टिकट फाइनल करेगी बल्कि लोकसभा चुनावों को लेकर भी टिकट फाइनल कर दिए जाएंगे. मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा, यह बहुत हद तक जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– सीएम के जिले में रूठो को मनाने में जुटी बीजेपी, सीहोर आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे
ADVERTISEMENT