Amarwada Assembly: जीतू पटवारी ने बता दिया, कांग्रेस कैसे जीतेगी अमरवाड़ा का उपचुनाव, नकुलनाथ पर भी बोले

jeetu patwari: छिंदवाड़ा पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एमपी तक से चर्चा में कहा कि अमरवाड़ा चुनाव कोई जीते-कोई हारे, बीजेपी सरकार नहीं बदलने वाली है लेकिन हम जनता को बताएंगे कि आखिर बीजेपी की मनमानी और तानाशाही को रोकने में आखिर कैसे अमरवाड़ा की जीत एक उदाहरण कायम करेगी.

follow google news

Amarwada Assembly Seat: छिंदवाड़ा पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एमपी तक से चर्चा में कहा कि अमरवाड़ा चुनाव कोई जीते-कोई हारे, बीजेपी सरकार नहीं बदलने वाली है लेकिन हम जनता को बताएंगे कि आखिर बीजेपी की मनमानी और तानाशाही को रोकने में आखिर कैसे अमरवाड़ा की जीत एक उदाहरण कायम करेगी.

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ ने जिन कमलेश शाह पर इतना भरोसा किया, तीन-तीन बार टिकट देकर चुनाव जितवाया और आज वे इसलिए बीजेपी में चले गए, क्योंकि उन्होंने सरकारी जमीन पर कॉलोनी काट दी थी और उन पर लोकायुक्त की जांच बैठ गई थी. इससे बचने वे बीजेपी में चले गए. इसलिए इस बार हमने जनता के बीच से कैंडिडेट को चुना और विधानसभा के उपचुनाव के लिए खड़ा किया.

जीतू पटवारी ने कहा कि अमरवाड़ा का चुनाव कांग्रेस जीतेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. जनता को पता है कि बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह ने कैसे कमलनाथ और नकुलनाथ को धोखा दिया है. जनता सब देख रही है. सरकार की मनमानी रोकने के लिए अमरवाड़ा के लोग अपनी आवाज को कांग्रेस के साथ बुलंद करेंगे. पूरा इंटरव्यू देखें, इस वीडियो में.

ये भी पढ़ें- Rajgarh: नारायण बोले- 'राज्यमंत्री हूं, CEO को सस्पेंड करो', किस मामले पर कलेक्टर पर भड़के मंत्री

    follow google newsfollow whatsapp