Madhavi Raje Scindia News: राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्विजय सिंह हो गए भावुक? चर्चा में आई ये तस्वीर

सर्वेश पुरोहित

25 May 2024 (अपडेटेड: May 25 2024 7:57 AM)

Madhavi Raje Scindia News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जयविलास पैलेस पहुंचे. ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह जैसे ही महल के अंदर पहुंचे तो उनकी मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया से हुई.

follow google news

Digvijay Singh in Jaivilas Palace: ग्वालियर के जयविलास पैलेस में राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.  शुक्रवार को सब उस वक्त हैरान रह गए, जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जयविलास पैलेस पहुंचे. ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह जैसे ही महल के अंदर पहुंचे तो उनकी मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया से हुई, जिसकी तस्वीरें चर्चा का विषय बन गई हैं. 

दिग्विजय सिंह ने किया सिंधिया का अभिवादन

दिग्विजय सिंह और महाआर्यमन सिंधिया ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और फिर एक साथ बैठ गए. कुछ देर बाद वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने उनसे अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. दिग्विजय सिंह ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं. देखिए ये पूरी वीडियो रिपोर्ट....

दिग्विजय सिंह ने कहा, "स्वर्गीय राजमाता साहब की सदैव मुझ पर अत्यंत कृपा रही. उनके और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी के विवाह के बाद से ही हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे. वे एक अत्याधिक बहादुर महिला थीं और उनके जाने से हमें एक अपूर्णीय क्षति हुई है. अनेक ऐसे समय आया जब उनका पूरा स्नेह और आशीर्वाद और प्रेम मुझे मिला. मैं उनको आज विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता हूं." 

राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज

दिग्विजय सिंह से पहले कांग्रेस के कई नेता राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.वहीं प्रदेश के सीएम मोहन यादव से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कई केंद्रीय मंत्री भी राजमाता को श्रद्धांजलि दे चुके हैं. बता दें राजमाता माधवी राज सिंधिया का 76 साल की उम्र में 15 मई को दिल्ली के एम्स अस्पताल में में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को एक विशेष विमान से दिल्ली से ग्वालियर लाया गया था. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. राजमाता की अंतिम यात्रा में भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. जो लोग अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे लगातार सिंधिया परिवार को शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस को चौंका देगा फलोदी सट्टा बाजार का दावा, बीजेपी को हो रहा है इतनी सीटों का नुकसान

    follow google newsfollow whatsapp