Rahul vs Shivraj: संसद में किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी पर भड़के शिवराज, पहली बार सदन में दिखे गुस्सा

Parliament Session 2024: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया. किसानों और एमएसपी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया...

follow google news

Parliament Session 2024: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया. किसानों और एमएसपी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. दरअसल, राहुल गांधी ने एक-एक मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरना शुरू किया और इस दौरान राहुल ने किसानों और एमएसपी के मुद्दे पर भी दमदार तरीके से बात रखी.

लेकिन इस दौरान उन्हें सुन रहे कृषि मंत्री शिवराज भड़क गए. किसानों को एमएसपी देने के मुद्दे को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाल लिया है. शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत बयानबाजी करार दिया. और कहा कि राहुल गांधी सदन को गुमराह कर रहे हैं. सारी खरीद एमएसपी पर की जा रही है और अगर नहीं हो रही है तो राहुल गांधी इसका सबूत सदन में पेश करें. 

राहुल गांधी ने सिलसिलेवार तरीके से सरकार को घेरा

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने अग्निवीर योजना, महंगाई और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी के आरोपों पर सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा, "देश के किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, पर सरकार कह रही है कि हम नहीं देंगे."

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे कृषि मंत्री शिवराज ने लाड़ली बहनों के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा, टाइम भी बता दिया, जानें

सरकार किसानों को एमएसपी देने को तैयार नहीं: राहुल 

राहुल ने कहा, "हम किसानों के हित में जो भूमि अधिग्रहण कानून लाए थे, वर्तमान सरकार उसे बदल कर ऐसे कृषि कानून लेकर आई जो किसानों के बजाए उद्योगपतियों के हितों की बात करती थी. किसानों ने उसका विरोध किया. विरोध करने के लिए जो किसान दिल्ली आ रहे थे उन्हें रास्ते में रोका गया. बॉर्डर बंद किए गए, जो आज भी बंद हैं. सरकार किसानों को एमएसपी देने को तैयार नहीं है."


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'विपक्ष के नेता को सदन में खड़े होकर झूठ नहीं बोलना चाहिए कि सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे रही. मोदी जी की सरकार किसानों को फसलों की लागत पर एमएसपी की सुविधा मुहैया करवा रही है." इस पर राहुल गांधी ने कृषि मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि 'मैं किसानों कानूनी रूप से एमएसपी की गारंटी देने की बात कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें: MP में दिखा शिवराज का जलवा, सभा में आई भीड़ ने किया कुछ ऐसा कि हाथ जोड़ घुटनों पर बैठ गए कृषि मंत्री

    follow google newsfollow whatsapp