भाेपाल में अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा- देश के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए? जनता से मांगा एक मौका

Arvind Kejriwal in MP: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया. भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश का हर आदमी अपने को बेबस महसूस कर रहा है. मुझे कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई, इसमें […]

Arvind Kejriwal loud shout before the election said- Country biggest scam Vyapam took place in MP but the Prime Minister did not send anyone to jail

Arvind Kejriwal loud shout before the election said- Country biggest scam Vyapam took place in MP but the Prime Minister did not send anyone to jail

follow google news

Arvind Kejriwal in MP: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया. भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश का हर आदमी अपने को बेबस महसूस कर रहा है. मुझे कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई, इसमें एक ने कहा कि केजरीवाल जी, हमारे मध्य प्रदेश सरकारें बेची और खरीदी जाती हैं. यह है यहां की सबसे बड़ी समस्या. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान दोनों पर निशाना साधा.

केजरीवाल ने कहा- अब इस तरह की समस्याएं दूर होंगी. आगे ऐसे नहीं होगा, इस बार एमपी में झाड़ू चलेगी. हम मिलकर बदलाव करेंगे. जिन्हें मामा (शिवराज सिंह चौहान) की सरकार बदलनी है, वह सब लोग झाड़ू को वोट दे देना. पूरा मध्य प्रदेश बदलाव चाहता है. अब आपको एक ईमानदार पार्टी मिल गई है. आपके लिए विकल्प मिल गया है. जैसे हमने दिल्ली और उसके बाद पंजाब में बदलाव किया, वैसे ही यहां पर करेंगे. इसका ट्रेलर भी आ गया है. सिंगरौली में हमारी पार्टी की रानी अग्रवाल मेयर बनी हैं. अब विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाएंगे.

केजरीवाल ने हमला बोलना जारी रखा. कहा- ‘मध्य प्रदेश में एक पार्टी कहती है एमएलए ले लो और दूसरी पार्टी उन्हें खरीद लेती है. यहां पर खुलेआम एमएलए बिकते हैं और खुलेआम खरीदे जाते हैं. पूरी व्यवस्था को इन्होंने बाजार बना दिया है. यहां का हर नागरिक मामा (सीएम शिवराज सिंह चौहान) को हटाना चाहता है. पिछली बार भी हटाया था, लेकिन फिर से उन्होंने सरकार बना ली. केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस को 45 साल दिए, बीजेपी की सरकार 20 साल से है. इन्हें कई मौके दिए. अब एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देख लो, अगर काम नहीं किया तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा…’

देश के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए…
केजरीवाल ने कहा कि देश के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए. अगर ऐसा होता, तो उन्हें पता होता कि शिक्षा कितनी जरूरी है. अगर वो देशभक्त होते, तो वो मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्री बना देते. अगर कम पढ़ा-लिखा पीएम होगा, तो कोई भी उनको बेवकूफ बना देगा. उनसे किसी ने कह दिया कि नोट बंदी कर दो, भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्होंने कर दिया. पूरा देश चौपट हो गया. लाइनों में लोग मर गए. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ.

बोले- आई लव यू टू…
इससे पहले जब केजरीवाल ने संबोधन शुरू किया तो लोग केजरीवाल आई लव यू चिल्लाने लगे और नारेबाजी करने लगे. इस पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को जवाब देते हुए कहा- आई लव यू टू. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बेची और खरीदी जाती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है. इसी तरह, मध्यप्रदेश में एक मौका ‘आप’ को देकर दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे. यहां के युवाओं को नौकरी भी दी जाएगी.

अगली बार गुजरात में सरकार बनाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा- अब हम गुजरात के अंदर घुस गए. शेर की मांद में घुस गए. 14 % वोट आए हैं. अगली बार सरकार बनाएंगे. भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र किया. इन्हाेंने दो मंत्री गिरफ्तार करवा दिए. मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री को जेल में डाल दिया. दिल्ली और पंजाब छोड़कर पूरे देश में सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की हालत खराब है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में कमाल करके दिखा दिया.

भगवंत मान ने कहा- ‘हम दो- हमारे दो’ नारे पर चल रही हैं केंद्र सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए मान ने कहा कि ‘बड़े साहब’ कहते हैं कि में रेल के डिब्बों के चाय बेचता था. अब ‘बड़े साहब’ रेल ही बेच दी. ‘बड़े साहब’ ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया. केंद्र सरकार ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर चल रही है. ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी. मान ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है. कांग्रेस सेल पर है.

मान ने कहा कि नीयत साफ हो, तो सब कुछ हो सकता है. पंजाब में आप ने ये कर दिखाया है. हम सच्ची नीयत से काम करने वाले लोग हैं. हम किसी पार्टी को छोड़ने या निकाले जाने वाले लोग नहीं हैं. मान ने कहा कि हम जनता से पूछकर पॉलिसी बनाते हैं. ‘सरकार आपके द्वार’ का काम हमारी सरकार करती है. विश्वस्तरीय शिक्षा पर सबका अधिकार है, लेकिन इनके यहां फर्क होता है. अमीर गरीब में.. किताबों तक फर्क करते हैं. काम करने वालों को भाजपा सरकार जेल में डलवा देती है.

आप के वरिष्ठ नेता- महीने भर से डेरा डाले थे
आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप पाठक और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह करीब एक महीने से मध्य प्रदेश में ही डेरा डाले हैं. संदीप पाठक प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कार्यकर्ताओं की बैठकें ले चुके हैं. आप नेताओं का दावा है कि कार्यक्रम में बीजेपी, कांग्रेस और दूसरे दलों के कई नेता और पदाधिकारी आप जॉइन करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब के CM पहुंचे भोपाल, अरविंद केजरीवाल ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर बोली चौंकाने वाली बात

    follow google newsfollow whatsapp