CM मोहन यादव ने फिर की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! नरोत्तम मिश्रा के दामाद को CMO में मिली जगह

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

MP IAS Transfer, ias Bharat Yadav, CM Mohan yadav Secretary ,ias Avinash Lavania , manish rastogi, mp news, madhya pradesh, ias transfer, ips transfer, mohan yadav, cm mohan yadav action,
MP IAS Transfer, ias Bharat Yadav, CM Mohan yadav Secretary ,ias Avinash Lavania , manish rastogi, mp news, madhya pradesh, ias transfer, ips transfer, mohan yadav, cm mohan yadav action,
social share
google news

Madhya Pradesh IAS Transfer: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने अपनी प्रशासनिक टीम बनाना शुरू कर दी है. प्रदेश में शुक्रवार देर रात 15 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईएएस ऑफिसर भारत यादव (Bharat Yadav) मंत्री मोहन यादव के सचिव बनाए गए हैं, वहीं पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद अविनाश लवानिया को सीएम का अपर सचिव बनाया गया है. आइए जानते हैं कि किन अफसरों के विभाग बदले गए हैं.

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के आने के बाद से एक बाद एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे हैं. अब बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. देर रात 15 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की गई. जिसके बाद कई अधिकारी सीएम कार्यालय पहुंचे. आइए जानते हैं कि किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है….

यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट

बदले गए विभाग

मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव बनाया गया है और उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है.  1989 बैच के IAS विनोद कुमार, अनिरुद्ध मुखर्जी, नवनीत मोहन कोठारी, रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भरत यादव, तरुण कुमार, अभिजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर वालिंम्बे, चंद्रमौली शुक्ला, गौतम सिंह, अदिती गर्ग और अंशुल गुप्ता के विभाग बदले गए हैं.

जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

ACS GAD विनोद कुमार को मंत्रालय से बाहर कर दिया गया है, उन्हें प्रशासन एकेडमी में डीजी बनाया गया है. वहीं लंबे समय से लूप लाइन में रहे तरुण पिथोड़े आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाए गए हैं. अभिजीत अग्रवाल आबकारी आयुक्त बने हैं, अनिरुद्ध मुखर्जी को आयुष विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

अंशुल गुप्ता को सीएम कार्यालय में उप सचिव के साथ प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम व कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री की उप सचिव के साथ संचालक स्वास्थ्य भी नियुक्त किया गया है. अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: DSP Santosh Patel: घर में बंद किया, रस्सी से बांधा, मजदूर मां ने बेटे को कैसे बनाया सबसे चर्चित पुलिस अफसर?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT