महाशिवरात्रि पर देवास में अनोखी शिव बारात, भूत पिशाच के साथ दूल्हा बनकर निकले भोलेनाथ

ADVERTISEMENT

Shiv barat, Mahashivratri, Dewas, Dewas News, Shiv Vivah
Shiv barat, Mahashivratri, Dewas, Dewas News, Shiv Vivah
social share
google news

Mahashivratri Dewas: महाशिवरात्रि का उत्सव देश में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह पर शिव बारात और झांकियां निकाली गईं. देवास में भगवान भोलेनाथ की अनोखी बारात निकाली गई. इसका नजारा देखकर हर कोई आनंद से भर गया. इस बारात को देखकर हर किसी को शिव-गौरा विवाह का साक्षी होने जैसी अनुभूति हो रही थी. बारात में शिव दूल्हा की तरह बैठे थे तो दूसरे देवता बाराती बने हुए नाच रहे थे.

देवास में शिव बारात का जोरदार मंचन किया गया. इसमें कई झांकियां शामिल थी. बारात का मुख्य आकर्षण नेपाल से अयोध्या लाई गई शालिग्राम शिला की झांकी थी. इसके अलावा आदिवासी नृत्य, महाराष्ट्र के ढोल, बैरसिया आर्ट और रामसेतु की झांकियां भी बारात में चार चांद लगा रही थीं. सयाजी द्वार से शुरू शिव बारात शहर के प्रमुख मार्गों से निकली. इस बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, 48 घंटे तक लगातार खुलते हैं पट! जानें पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

दूल्हा भोलेनाथ के आगे थे बाराती
बारात में कई कलाकार शामिल थे, जिन्होंने शिव बारात में मंचन किया. दूल्हा बनकर निकले शिवजी के आगे भगवान कृष्ण,हनुमान और विष्णु के भेष में कलाकार चल रहे थे. बारात में राधा कृष्ण और अघोरी नृत्य भी किया गया. कुछ कलाकार भूत-पिशाचों के भेष में थे. राख उड़ाकर भस्मारती की तरह भी मंचन किया गया. बारात में सबसे आगे झाबुआ के वनवासी युवक-युवती पारंपरिक नृत्य करते हुए जा रहे थे, तो पीछे महाराष्ट्र की ढोल पार्टी रौनक बढ़ा रही थी. इसमें कई इलाकों के कलाकारों ने भाग लिया.

Shiv barat, Mahashivratri, Dewas, Dewas News
फोटो: शकील खान

यह पढ़ें: पाकिस्तान की जेल में 5 साल कैद रहे MP के राजू की वतन वापसी, मां बोली- इंतजार में तरस गई थीं आंखें…

ADVERTISEMENT

पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
भोलेनाथ की अनोखी बारात नमो नमो संस्था की अगुवाई में निकाली गई. शहर में जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया गया. ये देवास में शिव बारात का 10वा वर्ष है. बारात शुरू होने से पहले सयाजी द्वार के सामने संस्था नमो नमो के संस्थापक राजेश यादव, संस्था संरक्षक और देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के अलावा और भी जनप्रतिनिधियों ने सभी समाजप्रमुखों का सम्मान किया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT