MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने गुरमीत सिंह, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी सिफारिश, जल्द लेंगे शपथ
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
जस्टिस शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था.
जस्टिस संजीव सचदेवा तब से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीबी चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने इसका प्रस्ताव भेजा था.
Madhya Pradesh High Court New Chief Justice: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. जस्टिस गुरमीत सिंह इसके पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी जस्टिस रह चुके हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीबी चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने इसका प्रस्ताव भेजा था.
इसके बाद अब तय हो गया है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुरमीत सिंह ही होंगे. जल्द ही मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह की भी तारीख घोषित कर दी जाएगी. जस्टिस गुरमीत सिंह को 30 सितंबर 2011 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था. 24 जनवरी 2014 को वे स्थाई जज बन गए थे. इसके पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पूर्व जस्टिस शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब में हरियाणा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में उनके पूर्व जस्टिस शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था. जस्टिस संजीव सचदेवा तब से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे.
ये भी पढ़ें: MP Police Bharti 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान
ADVERTISEMENT