पहली बार में कैसे पास करें UPSC एग्जाम, कितने घंटे करें तैयारी? जानें चर्चित IAS सृष्टि देशमुख के सीक्रेट टिप्स

ADVERTISEMENT

How IAS Srishti jayant Deshmukh prepared for UPSC, PSC Exam tips, upsc exam tips, Srishti jayant Deshmukh tips for upsc, srushti jayant deshmukh secret tips, upsc toppers secret tips,secret tips for upsc exam,how to crack upsc exam, What is the best
How IAS Srishti jayant Deshmukh prepared for UPSC, PSC Exam tips, upsc exam tips, Srishti jayant Deshmukh tips for upsc, srushti jayant deshmukh secret tips, upsc toppers secret tips,secret tips for upsc exam,how to crack upsc exam, What is the best
social share
google news

IAS Srishti Jayant Deshmukh: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाने वाली UPSC की तैयारी लाखों युवा हर साल करते हैं, लेकिन चुनिंदा लोग ही सफल हो पाते हैं. IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने पहले ही अटेंप्ट में ही UPSC का एग्जाम क्लीयर किया. उन्होंने महिलाओं में टॉप स्थान हासिल किया, वहीं सृष्टि की AIR 5 थी. इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम देने की ठानी और तैयारी में जुट गई. जानें आईएएस सृष्टि ने कैसे तैयारी की? उनकी स्ट्रेटेजी क्या थी?

भोपाल की रहने वाली आईएएस सृष्टि ने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर एक अलग इतिहास रच दिया था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएएसी के एग्जाम की तैयारी की और पहले ही अटेंप्ट में पास हो गईं. वे फिलहाल गारडवारा में पदस्थ हैं.

कितने घंटे करें पढ़ाई?

IAS सृष्टि जयंत देशमुख का कहना है कि घंटे मैटर नहीं करते हैं. अगर आप सोचते हैं कि 17-18 घंटे पढ़ना है तो इतना नहीं पढ़ना है. एक दिन पढ़ सकते हैं, दूसरे दिन इतना नहीं पढ़ पाएंगे. रोजाना आपको 5-6 घंटे देने हैं. सृष्टि का कहना है कि भलें ही 5-6 घंटे पढ़ाई करें, लेकिन ये जो वक्त आप देते हैं, उतना वक्त रोज देना है, कंसिस्टेंसी बनाए रखना सबसे जरूरी है.

ऐसे करें पढ़ाई की शुरुआत

सृष्टि का कहना है कि करेंट अफेयर्स से शुरुआत करें, क्योंकि ये सबसे इंटरस्टिंग है. करंट अफेयर्स को अपना बेस बनाएं, क्योंकि प्रीलिम्स के साथ ही मैन्स में आने वाले टॉपिक्स भी करंट से जुड़े हुए रहते हैं, इसलिए इससे शुरुआत करें.

ADVERTISEMENT

ऐसे करें मैन्स की तैयारी

IAS सृष्टि ने मैन्स परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग की बहुत प्रैक्टिस की. उन्होंने बताया कि प्रीलिम्स के मोक टेस्ट में उतने अच्छे नंबर नहीं आते थे, तो मुझे लगा कि आंसर राइटिंग ऐसी चीज है, जिसमें आप काफी अच्छा कर सकते हैं. उनका कहना है कि आंसर राइटिंग पर विशेष फोकस करें. चैकर दिनभर में कई कॉपी चेक करते हैं, ऐसे में आपको ये सोचना है कि उन सबसे अलग कैसे आपकी कॉपी दिखे. ये आपके लिखने के प्रेजेंटेशन और तरीके पर निर्भर करता है. आप मैप आप बना सकते हैं. ऐसे छोटे-छोटे टिप्स आपकी कॉपी को आकर्षक बनाएंगे.

ये भी है बेहद जरूरी

सृष्टि ने बताया कि ये जर्नी काफी लंबी होती है. एग्जाम ही एक साल तक चलता है. ऐसे में खुद को मेंटली फिट रखना, मोटिवेट रखना बेहद जरूरी है. खुद पर भरोसा रखें कि अगर आपने इसमें कदम रखा है, आपने सोचा है तो आपको ये ठानकर उसमें जाना है कि मैं ये कर सकता हूं या कर सकती हूं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: IAS सृष्टि ने पति नागार्जुन संग ऐसे बिताईं छुट्टियां, देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT