मध्य प्रदेश में भीषण कोहरा, ग्वालियर, छतरपुर समेत इन जिलों में सर्दी का सितम, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp weather update, mp weather news, mp mausam samachar, madhya pradesh mausam samachar, IMD Alert in madhya pradesh, severe cold fog in madhya pradesh, severe cold in madhya pradesh, increasing cold fog in madhya pradesh, 23 december mausam news, Mptak,
mp weather update, mp weather news, mp mausam samachar, madhya pradesh mausam samachar, IMD Alert in madhya pradesh, severe cold fog in madhya pradesh, severe cold in madhya pradesh, increasing cold fog in madhya pradesh, 23 december mausam news, Mptak,
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाड़ कंपाने वाली ठंड ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी थी, इसके पहले ही बादल और कोहरे ने डेरा डालना शुरू कर दिया. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आज प्रदेशभर में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, इसके असर से आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों ने नए साल की शुरुआत के बाद एमपी के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार जताए हैं. जिसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP Weather: ठंड और कोहरे की दोहरी मार ने बढ़ाई परेशानी, पन्ना-रायसेन समेत कई जिलों में विजिविलिटी 50 के नीचे

इन जिलों में घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर, दतिया और भिंड जिले में घना कोहर छाया रहेगा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है. वहीं अशोकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं भोपाल, विदिशा, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया, कटनी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिले में भी हल्का कोहरा छाया रहेगा.

ADVERTISEMENT

शुष्क रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड से आज थोड़ी-बहुत राहत मिलती हुई दिखाई देगी. दिन-रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. एमपी के सभी संभागों मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. दरअसल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हवा के रुख में बदलाव हुआ और ठंड से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है.

पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान

पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बालाघाट के मलाजखंड का तापमान 9.2 डिग्री और टीकमगढ़ में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENT

MP Weather Update, MP Weather News, Cold, Winter, Cold Winds,
फोटो- छतरपुर

छतरपुर में छाया घना कोहरा

छतरपुर में सर्दी का सितम लगातार देखा जा रहा है. बुधवार की सुबह 8 बजे भी घने कोहरे की चादर देखने को मिली. ओस कि बूंदे गिर रही थी जिसके कारण लोग ठंड में ठिठुरते हुए नजर आए. दृश्यता कम होने से गाड़ियों की हेडलाइट सुबह के वक्त भी जलती हुई दिखाई दी, क्योंकि वाहन चालक को कोहरा अधिक होने के कारण सामने का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया ये अलर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT