लाइव

MP Board 5th-8th Results 2024 LIVE: शहरी बच्चों के मुकाबले गांव के लड़के ज्यादा पढ़ने वाले, लड़कियाें यहां भी मारी बाजी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

एमपी बोर्ड के 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी.
mp_board_results
social share
google news

MP Board 5th 8th Results 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं. छात्रों का इंतजार खत्म, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर 5वीं और 8वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जारी किया गया है, जहां से स्टूडेंट्स या उनके अविभावक रोल नंबर एवं वहां दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं. छात्र यहां से ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था.

सबसे पहले यहां चेक करें अपना रिजल्ट, रोल नंबर डालें और रिजल्ट देखें 

एमपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए MPTak के लाइव ब्लॉग से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:37 PM • 23 Apr 2024

    MP Board 5th Result 2024: कैसा रहा 5वीं का रिजल्ट?

    परीक्षार्थी: 12,33,688
    पास हुए छात्रों की संख्या: 11,22,320
    5वीं क्लास का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज: 90.97%
    लड़कियों का पासिंग परसेंटेज: 48.3%
    लड़कों का पासिंग परसेंटेज: 51.7%

  • 02:34 PM • 23 Apr 2024

    कक्षा 8वीं के टॉप 10 प्रदर्शन करने वाले जिले

    MP Board 8th Result 2024: 8वीं में टॉप 10 प्रदर्शन करने वाले जिले
    नरसिंहपुर: 98.35%
    अलीराजपुर: 96.62%
    झाबुआ: 96.42%
    सीहोर: 96.10%
    अनुपपुर: 95.95%
    बड़वानी: 95.11%
    डिंडोरी: 94.79%
    मंडला: 94.74%
    छिंदवाड़ा: 94.69%
    बुरहानपुर: 93.22%

  • ADVERTISEMENT

  • 02:25 PM • 23 Apr 2024

    दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

    RSKMP 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. पांचवी में 92.41 प्रतिशत एवं 8वीं में 89.56 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता प्राप्त की है.

  • 02:22 PM • 23 Apr 2024

    ये रहा 5वीं और 8वीं लड़कों का पास प्रतिशत

    MP Class 5 & Class 8 Result 2024: लड़कियों के मुकाबले लड़कों के पास होने का प्रतिशत कम दर्ज किया गया है. 5वीं कक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 89.62 एवं 8वीं कक्षा में पास प्रतिशत 85.94 रहा है.

  • 02:13 PM • 23 Apr 2024

    बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल चाहिए होगा

    MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5th एवं 8th रिजल्ट जारी चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी. रोल नंबर के साथ ही वहां पर दिया गया कैप्चा कोड भी भरना होगा. इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें... एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट

  • 01:48 PM • 23 Apr 2024

    एमपी बोर्ड रिजल्ट में ये जिले रहे आगे

    MP Board 5th and 8th Result 2024: 5वीं में आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर अशोकनगर, बालाघाट का परिणाम अच्छा रहा. वहीं 8वीं मे आगर मालवा अलीराजपुर अनूपपुर का रिजल्ट बेहतर रहा है.

  • ADVERTISEMENT

  • 01:33 PM • 23 Apr 2024

    पिछले वर्ष के मुकाबले 5th, 8th रिजल्ट में हुआ सुधार

    RSKMP Class 5 and Class 8 Result: एमपी बोर्ड 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में सुधार देखने को मिला है. पिछले वर्ष 5वीं बोर्ड का रिजल्ट 82.87 फीसदी एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में 79 फीसदी दर्ज किया गया था, वहीं इस वर्ष यह 90 फीसदी दर्ज किया गया है.

  • 01:32 PM • 23 Apr 2024

    मार्च कराई गई थीं 5th और 8th की बोर्ड परीक्षाएं

    बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था. इसमें करीब 24 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड से कराने का फैसला पिछले साल 2023 में किया था, ये दूसरी बार है जब इन क्लासेस की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न से कराई गई है.

  • 01:23 PM • 23 Apr 2024

    आने वाला है एमपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट

    बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी जारी होने वाले हैं. हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

  • 01:16 PM • 23 Apr 2024

    मदरसा बोर्ड का रिजल्ट भी जारी किया

    5वीं कक्षा के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है तो वहीं 8वीं के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा. 5वीं और 8वीं कक्षा में शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किय है. 5वीं में जहां 92.60% छात्र पास हुए तो वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19% छात्र ही पास हो सके. वहीं 8वीं में 88.35% ग्रामीण छात्र पास हुए तो शहरी क्षेत्र में 86.04% छात्र ही पास हुए.
    रिजल्ट से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें... Announce 5th and 8th class 2024 results: एमपी बोर्ड ने जारी किया 5th और 8th बोर्ड रिजल्ट, ग्रामीण छात्रों ने मारी बाजी

     

  • 01:02 PM • 23 Apr 2024

    एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे फटाफट करें चेक

    मध्य प्रदेश बोर्ड ने पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 5वीं का रिजल्ट 90.97% रहा जिसमें सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53% रहा जबकि  निजी स्क़ूलो का रिजल्ट  90.18% रहा. 8वीं का रिजल्ट 87.71% रहा जिसमें सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.22% रहा तो वहीँ  प्रायवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.60% रहा. इनपुट- रवीशपाल सिंह

     सबसे पहले यहां चेक करें अपना रिजल्ट, रोल नंबर डालें और रिजल्ट देखें 

  • 12:11 PM • 23 Apr 2024

    MP Board Result 2024:

    5वीं और 8वीं के छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट (MP Board 5th-8th Result) का बेसब्री से इंतजार है. अब छात्रों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक आज दोपहर में 5वीं और 8वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. कुछ ही पलों के इंतजार के बाद बोर्ड परीक्षा के नतीजे आप चेक कर सकते हैं.

  • 12:01 PM • 23 Apr 2024

    QR कोड से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    MP Board 5th-8th Result Live Update: मध्य प्रदेश की 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक कुछ ही देर में एक्टिव होने वाला है. रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र QR कोड की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसका डायरेक्ट लिंक दोपहर 12:30 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा.

  • 11:54 AM • 23 Apr 2024

    इतने छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

    mp board result: आपको बता दें कि बोर्ड पैटर्न पर 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. 5वीं की परीक्षा में 11 लाख 79 हज़ार 883 छात्र शामिल हुए थे, तो वहीं 8वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 हज़ार 405 छात्र शामिल हुए थे.

  • 11:37 AM • 23 Apr 2024

    ऐसे देखें आसानी से रिजल्ट

    1: सबसे पहले MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: mpresults.nic.in या rskmp.in पर जाएं.
    2: अब 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
    3: नया टैब खुलने पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
    4: अब आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, यहां अपने नंबर चेक कर सकते हैं.
    5: आप यहां से अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • 11:07 AM • 23 Apr 2024

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    MP Board 5th-8th Result: 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देख सकेंगे और यहीं से वह अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे.   rskmp.in वेबसाइट पर क्लिक कर के छात्र अपना रोल नंबर और अन्य login जानकारी डालने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT