MP News: दिल्ली हादसे के बाद सतर्क हुई मोहन सरकार, MP में सभी बेसमेंट के सर्वे का दिया आदेश

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है.

point

इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सतर्क हो गई है.

point

सीएम मोहन यादव ने बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिगों के निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं.

MP News: दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है. इस घटना में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है. बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से ये पूरा हादसा हुआ था. अब इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी सतर्क हो गई है. यही कारण है कि बेसमेंट में चल रही कोचिगों के निरीक्षण सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के आदेश दिए हैं. 

आपको बता दें बीते दिनों दिल्ली में हुए हादसे ने सबको झकझोड़ कर रख दिया है. इसी को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि "बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए". जिसको लेकर सीएम मोहन ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 

 

 

क्या दिए सीएम मोहन ने आदेश?

सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में हुई घटना के बाद मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं. आज मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये निर्देश दिए हैं.  सीएम ने प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपें. 

क्या है दिल्ली हादसा?

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु हो गई थी. पानी का बहाव इतना तेज था कि चंद मिनट में बेसमेंट में काफी पानी जमा हो गया. आनन-फानन छात्र बेसमेंट से बाहर निकलने लगे. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट हो जाने से बिजली भी चली ग.। हादसे में दो छात्रा व एक छात्र अंदर फंसे रह गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बेसमेंट में पानी घुसने के सही कारण का अभी पता नहीं लग पाया है. पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में छात्रों की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय को दफ्तर बुलाकर गुलाब जामुन खिलाना पड़ गया भारी, इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सस्पेंड

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT