MP Weather: भीषण गर्मी से बेहाल हुआ MP, ग्वालियर-छतरपुर समेत इन जिलों में हीट वेव के बीच बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मई की शुरुआत होते ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी कई जिलों के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी का असर रहेगा. मौसम विभाग ने हीट वेब का अलर्ट जारी किया है, वहीं आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान भी जताया है.
अप्रैल के महीने में जहां प्रदेशभर में बेमौसम बारिश का दौर चला, वहीं मई में जबरदस्त गर्मी देखी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 4-5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान
मध्य प्रदेश में गुरुवार को नरसिंहपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा. नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और लोग गर्मी से परेशान दिखे. वहीं खरगोन में 41 डिग्री, सीधी में 40 डिग्री, धार में 40.2 डिग्री और खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
बारिश का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से 6 और 7 मई को पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. बारिश की वजह से तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल सकती है और गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
45 के पार पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम जानकारों की मानें तो मई के महीने में छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में अधिकतम पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, भोपाल और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Report: गर्मी का सितम बढ़ा; सागर, रीवा समेत इन जिलों में लू का अलर्ट, कब होगी बारिश?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT