बिलकुल IPL की तर्ज पर MP में कल से मचेगी MPL की धूम, दिखेंगे IPL में गदर काटने वाले ये बड़े खिलाड़ी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में 15 जून से एमपीएल शुरू हो रहा है.
madhya_pradesh_mpl
social share
google news

Madhya Pradesh Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हमने देखा कैसे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. समय-समय पर अपनी टीमों के लिए संकटमोचक बनकर आये इन खिलाड़ियों ने हर किसी को प्रभावित किया है. इसे देखते हुए अब IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश में MPL (Madhya Pradesh Premier League) कप होने जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश की 5 टीमें बादशाहत की जंग लड़ती दिखाई देगीं. यहां आपके पसंदीदा खिलाड़ी रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगे. 

क्या है MPL (Madhya Pradesh Premier League)? 

MPL यानी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग को सिंधिया कप भी कहते  है. यह एक फ्रैंचाइज़-आधारित पेशेवर टी20 क्रिकेट लीग है  जिसका आयोजन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के तत्वावधान में किया जाता है. यह एमपीसीए और बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित राज्य की एकमात्र आधिकारिक फ्रैंचाइज़-आधारित क्रिकेट लीग है. इस लीग में राज्य के टॉप  खिलाड़ी (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय) शामिल होंगे,जिन्हे हम IPL और  भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते देखते आ रहे है.

IPL से प्रेरणा लेते हुए शुरू किया गया यह टूर्नामेंट किसी भी चीज़ में कमी नही रख रहा है. आयोजन शानदार तरीके से किया जाएगा और इसका प्रसारण भी किया जाएगा. इस लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य से नई प्रतिभाओं को सामने लेकर MP और उसके खिलाडी़ को  क्रिकेट के नक्शे में ज्यादा से ज़्यादा विस्तृत तौर पर ला सके. 

ADVERTISEMENT

MPL के अगुवा हैं महाआर्यमन सिंधिया

MPL के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया हैं, वहीं इस लीग के गवर्निंग काउंसिल में JDCA के अध्यक्ष प्रशांत मेहता, CEO के तौर पर रवि पाटणकर, JDCA के सचिव संजय आहूजा, राजीव रिसोडकर, रोहित पंडित, प्रसून कनमड़ीकर और महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल है.

ये भी पढ़े - https://www.mptak.in/apna-madhya-pradesh/story/when-kkr-reached-ipl-playoffs-this-player-from-mp-became-famous-venktesh-iyer-left-ca-and-chose-cricket-3005839-2024-05-21

ADVERTISEMENT

कब और कहां दिखेंगे स्टार खिलाडी़? 

यह टूर्नामेंट ग्वालियर में खेला जाएगा. और इसका प्रसारण IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर Jio Cinema पर होगा. वही TV पर यह लीग Sports 18 Channel पर आएगी. MPL के मैच 15 से 23 जून तक खेला जाएगा. आवेश खान T20 विश्व कप में नेशनल टीम के लिए रिज़र्व के तौर पर गए हैं और इसलिए वो इस लीग में खेलते नही दिखेंगे.

ADVERTISEMENT

इस लीग में पांच टीमें है 
* Reva Jaguar 
* Malwa Panthers 
*Jabalpur Lions 
* Bhopal leopards
* Gwailor Cheetahs

महानआर्यमन ने विभिन्न टीमों के मालिकों के साथ मिलकर ग्वालियर, भोपाल, रीवा, मालवा व जबलपुर टीम की जर्सी व एमपीएल की ट्राफी का अना

IPL की तर्ज पर ही आइकन प्लेयर बनाए, रोचक होगी लीग

बिल्कुल IPL की तरह हर टीम में एक आइकन खिलाड़ी मौजूद है, जो दर्शकों का पसंदीदा खिलाड़ी है. आइकन खिलाडी़  वह खिलाड़ी है जो IPL में खेल चुके है या भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है. इंदौर की टीम Malwa Panthers ने RCB के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया. यह प्रक्रिया ड्राफ्ट सिस्टम से हुई थी.

Rewa Jaguars : रीवा जैगुआर्स


•बल्लेबाज : कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह.
•गेंदबाज : अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन, शिवम शुक्ला.
•आल राउंडर : विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़.
•विकेट कीपर : हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा.

Malwa Panthers : मालवा पैंथर्स


•बल्लेबाज : अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी.
•गेंदबाज : अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह.
•आल राउंडर : देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी.
•विकेट कीपर : चंचल राठौड़.

Jabalpur Lions : जबलपुर लायंस

•बल्लेबाज : पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे.
•गेंदबाज : अमन भदौरिया, पुनीत दाते.
•आल राउंडर : आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल निगोटे यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह.
•विकेट कीपर : अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल.

Bhopal Leopards : भोपाल लेपर्ड्स

•बल्लेबाज : सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव.
•गेंदबाज : मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला.
•आल राउंडर : अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत.
•विकेट कीपर : हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा.

Gwalior Cheetahs: ग्वालियर चीतास

•बल्लेबाज : अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस.•गेंदबाज : अंकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जर विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा.
•आल राउंडर : अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, वेंकटेश अय्यर, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार.
•विकेट कीपर : यश दुबे, अपूर्वे द्विवेदी.

Madhya Pradesh League 2024 – MPL 2024 Fixtures Schedule

Day 1 Saturday 15 June - Gwalior Cheetahs v Malwa Panthers

Day 2     Sunday  16 June - Jabalpur Lions V Bhopal Leopards         

Rewa Jaguars V Malwa Panthers

Day 3     Monday 17 June - Bhopal Leopards V Gwalior Cheetahs

Day 4     Tuesday 18 June - Gwalior Cheetahs V Rewa Jaguars        

Malwa Panthers V Jabalpur Lions

Day 5     Wednesday 19 June - Bhopal Leopards V Rewa Jaguars

Day 6     Thursday 20 June - Jabalpur Lions V Gwalior Cheetahs

Day 7     Friday    21 June - Malwa Panthers V Bhopal Leopards

Rewa Jaguars V Jabalpur Lions

Day 8     Saturday 22 June - Eliminator (Group No 2 V 3)

Day 9     Sunday  23 June - Final (Group No 1 V Winner of Eliminator)


महानआर्यमन ने विभिन्न टीमों के मालिकों के साथ मिलकर ग्वालियर, भोपाल, रीवा, मालवा व जबलपुर टीम की जर्सी व एमपीएल की ट्राफी का अनावरण किया.इस अवसर पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, एमपीएल के सदस्य व टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे.

इनपुट - एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

ये भी पढ़े - https://www.mptak.in/apna-madhya-pradesh/story/mp-batsman-wreaks-havoc-in-ipl-shines-against-rohits-mumbai-indians-securing-strong-victory-3005117-2024-05-17

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT