पहली Vande Bharat Sleeper का रूट तय! मुंबई जाने वाली ट्रेन MP के इन शहरों से गुजरेगी, जानिए स्टापेज सिटी
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
अगले कुछ ही दिनों में पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रफ्तार भरती नजर आएगी.
रेलवे बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.
पहली वंदे भारत के स्टापेज को लेकर भी खबर सामने आई है.
Vande Bharat Sleeper Express: देश की हाई क्लास और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने से लंबी दूरी का सफर हर किसी के लिए आसान हुआ है. अभी तक देशभर में कई जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही है. हालांकि ये सभी ट्रेन सिटिंग हैं लेकिन अब स्लीपर ट्रेन चालू होने वाली है. इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत की पहली स्लीपर ट्रेन मुंबई से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश के अन्य 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा. यह ट्रेन रोज चलाए जाने की योजना है.
मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन बरेली से मुंबई के बीच जल्द शुरू होने वाली है. स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. रेलवे बोर्ड ने इसका रूट भी लगभग फाइनल कर ही लिया है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है. उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.
आपको बता दें फिलहाल इस ट्रेन का टाइम टेबल सामने नहीं आया है. ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इसका टाइम टेबल और कब से ये ट्रेन शुरू होगी. इसके बारे में जानकारी दे सकता है.
ADVERTISEMENT
16 कोच वाली होगी स्लीपर वंदे भारत
वंदे भारत स्लीपर स्लीपर ट्रेन का सफर बेहद आराम दायक होगा. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. इसमें 10 कोच 3rd AC, चार कोच 2nd AC के होंगे, वहीं एक कोच 1st AC का होगा. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में दो SLR कोच भी होंगे. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रथम चरण में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इसके बाद धीरे-धीरे 160-220 प्रतिघंटे की स्पीड से चलने लगेगी.
ये भी पढ़ें: RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में 7951 पदों पर निकली बंपर भर्ती, एक्टिव हुआ rrbapply.gov.in लिंक, ऐसे करें आवेदन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT